Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

100 + Top Physics Gk

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

721. दबाव की एस.आई. इकाई क्या है ?

  • (A) न्यूटन प्रति वर्ग मीटर
  • (B) न्यूटन-वर्ग मीटर
  • (C) न्यूटन-वर्ग सेंटी मीटर
  • (D) न्यूटन प्रति वर्ग सेंटीमीटर

722. दाब का SI मात्रक क्या है ?

  • (A) न्यूटन प्रति मीटर (N/m)
  • (B) न्यूटन मीटर (N-m)
  • (C) पास्कल (Pa)
  • (D) न्यूटन

723. पृथ्वी से लेकर सूर्य तक की अनुमानित दूरी की लंबाई की यूनिट है ?

  • (A) एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट
  • (B) केल्विन
  • (C) जूल
  • (D) लाइट इयर्स

724. बल (फोर्स) की SI यूनिट क्या है ?

  • (A) पास्कल
  • (B) केल्विन
  • (C) न्यूटन
  • (D) वोल्ट

725. निम्नलिखित में से कौन सी मात्रा और उसकी एस.आई. इकाई सही रूप से सुमेलित नहीं है ?

  • (A) प्रेशर-पास्कल
  • (B) फ्रीक्वेंसी-हर्ट्ज
  • (C) मैग्नेटिक - फ्लक्स - टेस्ला
  • (D) इलेक्ट्रिक कंडक्टन्स - सीमेंस

726. विस्थापन - की एस.आई. इकाई है ?

  • (A) सेंटीमीटर
  • (B) मीटर प्रति सेंकड
  • (C) मीटर
  • (D) किलोमीटर

727. विभवांतर की एस.आई. (SI) इकाई है ?

  • (A) वोल्ट
  • (B) वॉट
  • (C) जूल
  • (D) कूलॉम

728. शक्ति की अंतर्राष्ट्रीय इकाई (SI) है ?

  • (A) वॉट
  • (B) किलोवॉट
  • (C) जूल
  • (D) अर्ग

729. (g) के मान की एस आई इकाई वही है जो आई. इकाई है ?

  • (A) त्वरण
  • (B) वेग
  • (C) दाब
  • (D) संवेग

730. निम्नलिखित में से किन भौतिक मात्राओं की इकाई एक समान है ?

  • (A) बल और संवेग
  • (B) कार्य और ऊर्जा
  • (C) बल और दाब
  • (D) बल और कार्य

731. Nm-Kg की SI इकाई है ?

  • (A) गुरूत्वाकर्षण के कारण हुआ त्वरण
  • (B) गुरूत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियतांक
  • (C) दबाव
  • (D) संवेग

732. प्रतिरोधकता की एस.आई. इकाई है ?

  • (A) Joule
  • (B) Ohm
  • (C) Ohm-m
  • (D) Ampere

733. चाल की अंतर्राष्ट्रीय SI इकाई है ?

  • (A) m/minute
  • (B) km/s
  • (C) km/h
  • (D) m/s

734. निम्न में से किन दो भौतिक राशियों की इकाई एक ही है ?

  • (A) बल और गति
  • (B) बल और भार
  • (C) दाब और बल
  • (D) बल और दाब

735. की एस.आई. इकाई जूल/ सेकंड है ?

  • (A) कार्य
  • (B) शक्ति
  • (C) प्रणोद
  • (D) बल

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook