Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

691. एक साँवली त्वचा का व्यक्ति, एक गोरी त्वचा के व्यक्ति की तुलना ?

  • (A) कम गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा
  • (B) कम गर्मी तथा अधिक सर्दी अनुभव करेगा
  • (C) अधिक गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा
  • (D) अधिक गर्मी तथा अधिक सर्दी अनुभव करेगा

ADVERTISEMENT

692. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, न्यूनतम ताप द्योतित करता है ?

  • (A) 1° सेल्सियस मापक्रम पर
  • (B) 1 केल्विन मापक्रम पर
  • (C) 1° फारेनहाइट मापक्रम पर
  • (D) 1° रिऑमर मापक्रम पर

693. यदि एक पिण्ड सरल आवर्त गति में गतिशील हो, तो वेग एवं त्वरण में कलान्तर (phase difference) कितना होगा ?

  • (A) 0°
  • (B) 90°
  • (C) 180°
  • (D) 270°

694. एक पिण्ड ऊर्ध्वाधर दिशा में ऊपर प्रक्षेपित किया जाता है तथा यह पुनः धरातल पर गिरता है। इसकी स्थितिज ऊर्जा ?

  • (A) धरातल पर अधिकतम होगी
  • (B) सर्वाधिक ऊँचाई पर अधिकतम होगी
  • (C) वापसी यात्रा के दौरान अधिकतम होगी
  • (D) धरातल तथा अधिकतम ऊँचाई दोनों पर अधिकतम होगी

695. निम्नलिखित युग्मों में से किस एक की एकसमान विमा नहीं है ?

  • (A) स्थितिज ऊर्जा एवं गतिज ऊर्जा
  • (B) घनत्व एवं विशिष्ट घनत्व
  • (C) फोकस दूरी एवं ऊँचाई
  • (D) गुरुत्वीय बल एवं घर्षण बल

696. सरल आवर्त गति में एक सरल लोलक के लिए, निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है ?

  • (A) माध्य स्थिति में गतिज ऊर्जा अधिकतम है
  • (B) माध्य स्थिति में स्थितिज ऊर्जा अधिकतम है
  • (C) माध्य स्थिति में त्वरण अधिकतम है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

697. ऊष्मा के सर्वोत्तम एवं निकृष्टतम चालक क्रमशः क्या हैं ?

  • (A) चाँदी एवं सीसा
  • (B) ताम्र एवं ऐल्यूमिनियम
  • (C) चाँदी एवं स्वर्ण
  • (D) ताम्र एवं स्वर्ण

698. मोटर कार में शीतलन तंत्र (रेडिएटर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

  • (A) केवल चालन
  • (B) केवल विकिरण
  • (C) केवल संवहन
  • (D) चालन एवं विकिरण दोनों

699. अत्यधिक ऊँचाइयों पर भोजन बनाने के लिए प्रेशर कुकर बेहतर है, क्योंकि जल का क्वथनांक ?

  • (A) उच्चतर वायुमण्डलीय दाब के कारण कम हो जाता है
  • (B) निम्नतर वायुमण्डलीय दाब के कारण कम हो जाता है
  • (C) लघुकृत गुरुत्वाकर्षण बल के कारण बढ़ जाता है
  • (D) वायुमण्डल में बढ़ी हुई ओज़ोन मात्रा के कारण कम हो जाता है

700. सौरप्रकाश में सर्वाधिक सामान्य प्रकार की विकिरण ऊर्जा, जो मनुष्यों में त्वचा की धूप-ताम्रता का कारण होती है, क्या कहलाती है ?

  • (A) पराबैंगनी विकिरण
  • (B) दृश्य विकिरण
  • (C) अवरक्त विकिरण
  • (D) सूक्ष्मतरंग विकिरण

701. जब किसी शेविंग ब्रुश को पानी में से निकाला जाता है, तब उसके बाल आपस में किस कारण चिपक जाते हैं ?

  • (A) श्यानता
  • (B) पृष्ठ तनाव
  • (C) घर्षण
  • (D) प्रत्यास्थता

702. संचार में प्रयुक्त फाइबर ऑप्टिक केवल किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

  • (A) प्रकाश के नियमित परावर्तन
  • (B) प्रकाश के विकीर्ण परावर्तन
  • (C) प्रकाश के अपवर्तन
  • (D) प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन

ADVERTISEMENT

703. क्रीस्कोग्राफ (Crescograph) का आविष्कार किसने किया ?

  • (A) एस.एन. बोस
  • (B) पी.सी. राय
  • (C) जे.सी. बोस
  • (D) पी.सी. महालनोबिस

704. 0° C पर पारद (mercury) के 760 mm कॉलम द्वारा लगने वाला दाब क्या कहलाता है ?

  • (A) 1 पास्कल
  • (B) 1 ऐटमोस्फियर
  • (C) 1 बार
  • (D) 1 प्वाज

705. 'द मैन हू न्यू इनफिनिटि' (The man who knew infinity) शीर्षक वाला फिल्म (चलचित्र) किसकी जीवनी पर आधारित है ?

  • (A) एस. रामानुजन
  • (B) एस. चन्द्रशेखर
  • (C) एस.एन. बोस
  • (D) सी.वी. रमण

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook