Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
706. कण 'बोसोन' (Boson) नाम का संबंध किस नाम से है ?
- (A) जे.सी. बोस
- (B) एस.एन. बोस
- (C) आइजक न्यूटन
- (D) एल्बर्ट आइन्सटीन
707. रेडियोधार्मिता नापी जाती है ?
- (A) गिगर-मूलर काउंटर
- (B) पोलरिमीटर
- (C) कैलोरी मीटर
- (D) बैरोमीटर
708. 'गॉड पार्टिकल' है ?
- (A) न्यूट्रिनो
- (B) हिग्स बोसोन
- (C) मेसॉन
- (D) पॉजिट्रान
709. आइंस्टीन को निम्न में से किस सिद्धान्त के लिए नोबेल पुस्कार दिया गया ?
- (A) सापेक्षता का सिद्धान्त
- (B) प्रकाश विद्युत का सिद्धान्त
- (C) विशिष्ट ऊष्मा का सिद्धान्त
- (D) ब्राउनियन गति का सिद्धान्त
710. हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया ?
- (A) ब्रीकवेट
- (B) ओटिस
- (C) फ्रेंक व्हिटले
- (D) कॉकरेल
711. भार का एस.आई मात्रक क्या है ?
- (A) डाइन
- (B) ग्राम
- (C) किलोग्राम
- (D) न्यूटन
712. विद्युत आवेश का एस आई (SI) मात्रक क्या है ?
- (A) केल्विन
- (B) किलोग्राम
- (C) वोल्ट
- (D) कूलॉम
713. प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में से किसकी इकाई है ?
- (A) प्रकाश की तीव्रता
- (B) दूरी
- (C) प्रकाश की गति
- (D) समय
714. प्रतिरोध की एस.आई. इकाई है ?
- (A) जूल
- (B) ओम
- (C) न्यूटन
- (D) कूलाम्ब
715. विद्युत धारा का एस.आई. मात्रक क्या है ?
- (A) कूलॉम
- (B) जूल
- (C) वॉट
- (D) एम्पियर
716. निम्नलिखित में से किसकी कोई इकाई नहीं है ?
- (A) सापेक्षिक घनत्व
- (B) विस्थापन
- (C) दाब
- (D) घनत्व
717. निम्न में से अदिश राशि नहीं है ?
- (A) बल
- (B) आयतन
- (C) लंबाई
- (D) द्रव्यमान
718. ऐम्पियर सेकण्ड किसकी इकाई है ?
- (A) शक्ति
- (B) वोल्टेज
- (C) ऊर्जा
- (D) आवेश
719. 'गैलन' सामान्यतः इस्तेमाल किया जाता है ?
- (A) आयतन की माप के रूप में
- (B) एक कंटेनर के लिए
- (C) कंटेनरों को बैरल के संदर्भ में व्यक्त करने के लिए
- (D) गति के लिए
720. अनौपचारिक रूप से खगोलिय दूरी को व्यक्त करने के लिए लम्बाई की कौन सी इकाई का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) प्रकाश वर्ष
- (B) पेटामीटर
- (C) हब्बल की लम्बाई
- (D) पर्सक्स
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook