Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

100 + Top Physics Gk

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

331. प्रकाश वर्ष किस का एकक है?

  • (A) दूरी
  • (B) समय
  • (C) प्रकाश तीव्रता
  • (D) प्रकाश

332. कटरीना नाम दिया गया है?

  • (A) तारे को
  • (B) उपग्रह को
  • (C) प्रभंजन को
  • (D) ऊष्मा तरंग को

333. किसने पहला स्वचालित वाहन बनाया था?

  • (A) हेनरी फोर्ड
  • (B) गोटलिव डेमलेर
  • (C) कार्ल बेंज
  • (D) रुडोल्फ डीजल

334. जलविद्युत् पावर स्टेशन में ऊर्जा का परम स्त्रोत क्या है?

  • (A) जल का विभव ऊर्जा
  • (B) जल की गतिज ऊर्जा
  • (C) जल की वैद्युत रासायनिक ऊर्जा
  • (D) सौर ऊर्जा

335. सौर ऊर्जा का रूपांतरण रासायनिक ऊर्जा से होता है?

  • (A) प्रकाशसंश्लेषण के दौरान
  • (B) वाष्पोत्सर्जन के दौरान
  • (C) परासरण के दौरान
  • (D) विसरण के दौरान

336. निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ अतिशितित द्रव है?

  • (A) अमोनिया
  • (B) आइसक्रीम
  • (C) लकड़ी
  • (D) कांच

337. सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है?

  • (A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
  • (B) नाइट्रिक एसिड
  • (C) सल्फ्यूरिक एसिड
  • (D) फास्फोरिक एसिड

338. जहाजों में समय मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है?

  • (A) क्रोनोमीटर
  • (B) बोलोमीटर
  • (C) गेल्वेनोमीटर
  • (D) सोनोमीटर

339. जल प्रवाह को मापने की यूनिट क्या है?

  • (A) ओम मीटर
  • (B) मिली क्यूरी
  • (C) क्यूसेक
  • (D) माइक्रो म्हो

340. पदार्थ की तरंगें किस प्रकार की होती है?

  • (A) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें
  • (B) दे ब्रॉगली तरंगें
  • (C) अनुदैधर्य तरंगें
  • (D) अनुप्रस्थ तरंगें

341. निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौनसा है जो गंधक के उत्पादन में आगे है?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) पंजाब
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) असम

342. कोई भी नाव नही डूबेगी, यदि वह पानी हटाती है अपने?

  • (A) भार के बराबर
  • (B) आयतन के बराबर
  • (C) घनत्व के बराबर
  • (D) पृष्ठ भाग के बराबर

343. भारत की सबसे पहली इंजनियरी शिक्षा संस्था है?

  • (A) बी.एच.यू. (आई.टी.) वाराणसी
  • (B) रुड़की इंजिनियरिंग कॉलेज (आई.आई.टी. रुड़की)
  • (C) आई.आई.टी. खड़गपुर
  • (D) बिरला प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान संस्थान, पिलानी

344. किसी स्थान पर चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच कोण कैसा होता है?

  • (A) अक्षांश
  • (B) दिगंश
  • (C) नीति
  • (D) समक्रांतिक

345. लेसर का अविष्कार किसने किया था?

  • (A) फ्रेंड मोरिसन
  • (B) सर फ्रैंक ह्रिन्टल
  • (C) सेमर क्रे
  • (D) टी. एच. मेमैन

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook