Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
271. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है, जिसे भारतीय मिसाइल प्रौद्योगिकी का पिता कहा जाता है?
- (A) डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम
- (B) डॉ. यू. आर. राव
- (C) डॉ. होमी भाभा
- (D) डॉ. चिदंबरम
272. यूरेनियम के रेडियोएक्टिव विघटन के फलस्वरूप अन्तत: क्या बनता है?
- (A) थोरियम
- (B) रेडियम
- (C) सीसा
- (D) पोलोनियम
273. कोयले की किस किस्म में मूल पादप द्रव्य के अभिज्ञेय अवशेष पाए जाते है?
- (A) लिग्नाइट
- (B) एन्थ्रेसाइट
- (C) बिटुमिन
- (D) पीट
274. किसी रेडियोसक्रिय पदार्थ का आधा जीवन चार महीनों का होता है, उसका तीन-चौथाई भाग कितने महीनों में नष्ट हो जाता है?
- (A) 4 महीने
- (B) 6 महीने
- (C) 8 महीने
- (D) 12 महीने
275. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसने एक महत्वपूर्ण नैदानिक यंत्र के एम.आर.आई. के विकास में सहायता की और उसके लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया?
- (A) पाल.सी. लोटरबर
- (B) सिडनी ब्रेनर
- (C) एच. रॉबर्ट हॉर्विटज
- (D) जॉन. ई. स्लटन
276. न्यूक्लीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
- (A) ईंधन
- (B) शीतलक
- (C) नियामक
- (D) इनमें से कोई नही
277. परमाणु रीएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है?
- (A) पेट्रोल
- (B) कोयला
- (C) यूरेनियम
- (D) जलने वाली गैसें
278. नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है?
- (A) विमंदक के रूप में
- (B) ईंधन के रूप में
- (C) स्नेहक के रूप में
- (D) विद्युत्रोधी के रूप में
279. भारत में निर्मित कौन सा मध्यवर्ती परास परमाणु क्षमता योग्य प्रक्षेपास्त्र है?
- (A) पृथ्वी
- (B) अग्नि
- (C) त्रिशूल
- (D) नाग
280. “ज्यामिति का जनक” किसे कहते है?
- (A) यूक्लिड
- (B) पाइथागोरस
- (C) कैप्लर
- (D) अरस्तू
281. निम्नलिखित में से उन रेखाओं को क्या कहा जाता है जो उन स्थानों पर मिलती है जहाँ तड़ित-झंझा आती है?
- (A) आइसोक्रोन्स
- (B) आइसोफिन्स
- (C) आइसोब्रोंट्स
- (D) आइसोहाइट्स
282. तापमान घटने के साथ-साथ्किसी वस्तु का प्रतिरोध?
- (A) घटता जाता है
- (B) बढ़ता जाता है
- (C) अपरिवर्तित रहता है
- (D) शुरू में घ जाता है और उसके बाद बढ़ जाता है
283. पोर्टलैंड सीमेंट का अविष्कार किसने किया था?
- (A) डेनिस गेसॉन
- (B) लियोनार्डो-डा-विन्सी
- (C) पेर्सि एल. स्पैंसर
- (D) जोसेफ अस्पडीन
284. निम्नलिखित में से वह धातु कौनसी है जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है?
- (A) सीसा
- (B) आर्सेनिक
- (C) मैग्नीशियम
- (D) पोटैशियम
285. यूरेनियम विखण्डन की सतत प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है?
- (A) प्रोटोन
- (B) इलेक्ट्रॉन
- (C) न्यूट्रोन
- (D) इनमें से कोई नही
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook