Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

100 + Top Physics Gk

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

301. ‘फोर-स्ट्रोक पेट्रोल इंजन’ निम्नलिखित में से किस पर आधारित होता है?

  • (A) कोनों चक्र
  • (B) बॉयल चक्र
  • (C) डीजल-चक्र
  • (D) ओटो-चक्र

302. खगोल भौतिकी के लिए भारत में जन्मे किस वैज्ञानिक को नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?

  • (A) सर सी. वी. रमन
  • (B) प्रो. चन्द्रशेखर
  • (C) विक्रम साराभाई
  • (D) सत्येन्द्र नाथ बोस

303. क्लोरोफ्लोरो कार्बन, ज्यादातर कहाँ इस्तेमाल होते है?

  • (A) सौर्य हीटरों में
  • (B) माइक्रो ओवनों में
  • (C) रेफ्रिजरेटरों में
  • (D) धुलाई मशीनों में

304. उत्तरी ध्रुव की खोज किसने की थी?

  • (A) अमुंदसन
  • (B) रॉबर्ट पियरी
  • (C) जॉन केबोट
  • (D) तासमान

305. निम्नलिखित में से कौनसा कण परमाणु के नाभिक से संबंधित नहीं है?

  • (A) प्रोटोन
  • (B) इलेक्ट्रॉन
  • (C) मेरॉन
  • (D) न्यूट्रोन

306. अधिकतम जैविक क्षति किससे होती है?

  • (A) गामा किरणें
  • (B) एक्स किरणें/ एक्सरे
  • (C) अल्फ़ा किरणें
  • (D) बीटा किरणें

307. निम्नलिखित में कौनसा प्रक्षेपास्टर ‘वायु-से-वायु’ वाला प्रक्षेपास्त्र है?

  • (A) अग्नि
  • (B) पृथ्वी
  • (C) अस्त्र
  • (D) आकाश

308. X-किरणों की खोज किसने की थी?

  • (A) रोएंटजेन
  • (B) फैराडे
  • (C) लैवोजियर
  • (D) एच. डेवी

309. नौसेना के निम्नलिखित जहाजों में से विमान वाहक की पहचान कीजिए?

  • (A) आई. एन. एस. तलवार
  • (B) आई. एन. एस. विराट
  • (C) आई. एन. एस. मैसूर
  • (D) आई. एन. एस. राजपूत

310. वायुयान का अविष्कार किसने किया था?

  • (A) सर फ्रैंक ह्रिटले
  • (B) ऑरविल राइट एंड विल्बर राइट
  • (C) किश्चियन ह्यूजेनस
  • (D) माइकल फैराडे

311. बारूद का अविष्कार किसने किया था?

  • (A) रोजर बैकन
  • (B) एल्फ्रेड नोबेल
  • (C) एल्बर्ट आइन्स्टीन
  • (D) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग

312. जेट इंजन का अविष्कार किसने किया था?

  • (A) कार्ल बेंज
  • (B) माइकल फैराडे
  • (C) थॉमस सेबरी
  • (D) सर फ्रैंक व्हीट्टल

313. सौर बैटरियों में प्रयुक्त पदार्थ में होता है?

  • (A) टिन
  • (B) सिलीकॉन
  • (C) थैलियम
  • (D) सीजियम

314. टीका का अविष्कार किसने किया था?

  • (A) एडवर्ड जेनर
  • (B) जेम्स सिम्पसन
  • (C) क्रिस्टियन बर्नार्ड
  • (D) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग

315. स्फटिक निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है?

  • (A) कांच का
  • (B) एल्यूमिना का
  • (C) चूना-पत्थर का
  • (D) सिलिका का

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook