MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

46. मध्य प्रदेश रेलवे का प्रमुख जंक्शन इटारसी मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) खंडवा
  • (B) बैतूल
  • (C) होशंगाबाद
  • (D) देवास

ADVERTISEMENT

47. मालवा के पठार के अंतगर्त निम्न में से कौन शामिल नहीं है ?

  • (A) भड़ौच का पठार
  • (B) सीधवाड़ा का पठार
  • (C) झालवाड़ उच्चभूमि
  • (D) सागर पठार

48. महाकालेश्वर का मंदिर कहाँ है ?

  • (A) उज्जैन
  • (B) मंदसौर
  • (C) भड़ौच
  • (D) चंदेरी

49. मध्य प्रदेश में पूर्व के भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था ?

  • (A) 15 अगस्त 1947
  • (B) 26 फरवरी 1950
  • (C) 1 नवंबर 1956
  • (D) 28 जनवरी 1968

50. मध्य प्रदेश में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कौन सा है ?

  • (A) मध्य प्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग
  • (B) नर्मदा घाटी
  • (C) मालवा का पठार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

51. मध्य प्रदेश के किस जिले में मृदा अपरदन की समस्या सबसे अधिक है ?

  • (A) जबलपुर
  • (B) खंडवा
  • (C) भोपाल
  • (D) मुरैना

ADVERTISEMENT

52. मध्य प्रदेश के वनों में सबसे अधिक पेड़ किसके पाए जाते हैं ?

  • (A) सागौन
  • (B) आम
  • (C) साल
  • (D) शीशम

53. रानी लक्ष्मीबाई की समाधि किस नगर में हैं ?

  • (A) ग्वालियर
  • (B) शिवपुरी
  • (C) इंदौर
  • (D) झाँसी

54. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का नाट्य काठी है ?

  • (A) बघेलखंड
  • (B) बुन्देलखंड
  • (C) मालवा
  • (D) निमाड़

55. मध्य प्रदेश का एकमात्र गांजा उत्पादक जिला कौन सा है ?

  • (A) मण्डला
  • (B) खरगौन
  • (C) बैतूल
  • (D) खण्डला

56. मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो के मंदिरों का निर्माणों किस वंश के शासकों ने कराया था ?

  • (A) चोल
  • (B) चालुक्य
  • (C) चंदेल
  • (D) पल्ल्व

57. कान्हा-किसली किस वर्ष राष्ट्रिय उद्यान बना था ?

  • (A) 1953
  • (B) 1954
  • (C) 1955
  • (D) 1956

ADVERTISEMENT

58. मध्य प्रदेश में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन क्या है ?

  • (A) नलकूप
  • (B) नहरें
  • (C) रहट
  • (D) कुँए

59. मध्य प्रदेश में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षक का केंद्र खजुराहो के मंदिर निम्नलिखित में से किस जिले में हैं ?

  • (A) विदिशा
  • (B) छतरपुर
  • (C) रीवा
  • (D) पन्न्ना

60. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान सम्राट अशोक से संबंधित है ?

  • (A) भर्तृहरि गुफाएं
  • (B) बावनगजा
  • (C) मोतीमहल
  • (D) साँची

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook