Jharkhand GK In Hindi - Jharkhand GK - Jharkhand GK Question

झारखण्ड से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो झारखण्ड राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा के तयारी के लिए उपयोगी है। झारखण्ड से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न/सामान्य ज्ञान । ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।

Jharkhand GK - झारखण्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल

झारखंड सामान्य ज्ञान | झारखंड का जनरल नॉलेज | Jharkhand General Knowledge

46. राज्य में चांडिल जलविद्युत योजना किस नदी पर हैं ?

  • (A) दामोदर
  • (B) स्वर्ण रेखा
  • (C) भेड़ा
  • (D) कारो

ADVERTISEMENT

47. झारखण्ड राज्य में राजमहल ट्रैप कहा स्थित हैं ?

  • (A) उत्तर-पूर्वी भाग में
  • (B) उत्तरी भाग में
  • (C) उत्तरी-पश्चिम भाग में
  • (D) दक्षिणी-पूर्वी भाग में

48. झारखण्ड में सर्वाधिक कौन-सा शैल पाया जाता हैं ?

  • (A) धारवाड़ शैल
  • (B) कड़प्पा शैल
  • (C) बेसाल्ट शैल
  • (D) आर्कियन शैल

49. राजमहल ट्रैप की औसत ऊंचाई कितनी हैं ?

  • (A) 465 मी.
  • (B) 432 मी.
  • (C) 450 मी.
  • (D) 400 मी.

50. झारखण्ड के किस क्षेत्र को खनिज भण्डार कहॉं जाता हैं ?

  • (A) ओडीशा
  • (B) बेल्लारी
  • (C) छत्तीसगढ़
  • (D) दामोदर घाटी

51. झारखण्ड राज्य की पूरब से पश्चिम की लम्बाई कितनी हैं ?

  • (A) 463 किमी.
  • (B) 564 किमी.
  • (C) 456 किमी.
  • (D) 546 किमी.

ADVERTISEMENT

52. झारखण्ड राज्य का उत्तर से दक्षिण विस्तार कितना हैं ?

  • (A) 370 किमी.
  • (B) 395 किमी.
  • (C) 380 किमी.
  • (D) 323 किमी.

53. झारखण्ड का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हैं ?

  • (A) 3.12%
  • (B) 5.23%
  • (C) 2.42%
  • (D) 4.65%

54. झारखण्ड राज्य का सर्वाधिक ठण्डा स्थान कहॉं हैं ?

  • (A) पारसनाथ में
  • (B) हजारीबाग में
  • (C) जमशेदपुर में
  • (D) नेतरहाट में

55. झारखण्ड राज्य का सबसे ऊंचा क्षेत्र हैं ?

  • (A) लोहरदगा
  • (B) नेतरहाट
  • (C) पलामू
  • (D) इनमें से कोई नहीं

56. झारखण्ड की कौन -सी नदी कीकट नाम से प्रसिद्ध हैं

  • (A) फल्गु
  • (B) कन्हर
  • (C) उत्तरी कोयल
  • (D) पुनपुन

57. निम्न में से कौनसी नदी झारखण्ड राज्य की हैं ?

  • (A) उत्तरी कोयल
  • (B) दामोदर नदी
  • (C) स्वर्णरेखा नदी
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

58. झारखण्ड में न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला हैं ?

  • (A) बोकारो
  • (B) धनबाद
  • (C) दुमका
  • (D) पाकुड

59. झारखण्ड के किस जिले की सर्वाधिक महिला साक्षरता हैं ?

  • (A) रामगढ़
  • (B) जामताड़ा
  • (C) देवधर
  • (D) रांची

60. किस जिले में न्यूनतम महिला साक्षरता हैं ?

  • (A) साहिबगंज
  • (B) दुमका
  • (C) पाकुड़
  • (D) गोड्डा

Jharkhand Quiz - झारखंड से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Jharkhand GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook