Indian Polity Mcq - Indian Constitution Quiz - Indian Polity Quiz
भारतीय राजनीति जीके प्रश्न: FSSAI, RRB NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, राज्य स्तरीय परीक्षा, यूपीएससी जैसी लगभग हर प्रतियोगी परीक्षाओं में एक बहुत ही महत्वपूर्ण है।
Mcq Constitution Of India | Indian Polity Quiz In Hindi
321. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, यह है ?
- (A) अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19
- (B) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
- (C) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
- (D) अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17
ADVERTISEMENT
322. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत सरकार का दायित्व है कि वह बाह्य आक्रमण एवं आंतरिक अशांति से राज्यों की रक्षा करे ?
- (A) अनुच्छेद 355
- (B) अनुच्छेद 352
- (C) अनुच्छेद 360
- (D) अनुच्छेद 356
323. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति होती हैं ?
- (A) 146
- (B) 147
- (C) 148
- (D) 149
324. भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार' यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से संदर्भित है ?
- (A) अनुच्छेद 51 A
- (B) अनुच्छेद 48 A
- (C) अनुच्छेद 56
- (D) अनुच्छेद 21
325. राज्य विधान सभाओं में आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद से संदर्भित हैं ?
- (A) अनुच्छेद 333
- (B) अनुच्छेद 330
- (C) अनुच्छेद 332
- (D) अनुच्छेद 331
326. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से सम्बन्धित हैं ?
- (A) अनुच्छेद 312
- (B) अनुच्छेद 380
- (C) अनुच्छेद 60
- (D) अनुच्छेद 51
ADVERTISEMENT
327. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अन्तराष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु संसद राज्य सूची के विषय पर कानून बना सकती हैं ?
- (A) 232
- (B) 253
- (C) 243
- (D) 263
328. निम्न में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का उपयोग अभी तक नहीं किया गया हैं ?
- (A) 360
- (B) 350
- (C) 460
- (D) 260
329. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 में उपबन्ध किया गया है ?
- (A) पदवियों के उन्मूलन का
- (B) सरकारी नौकरी के मामलों में अवसर की समता का
- (C) कानून के समक्ष समता का
- (D) अस्पृश्यता उन्मूलन का
330. नीति आयोग भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत संगठित किया गया है ?
- (A) 280
- (B) 282
- (C) 286
- (D) इनमें से कोई नहीं
Indian Polity Quiz For Upsc - भारत के राजनीतिक के सभी विषय से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो की आने वाले सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हैं ।
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook