Indian Polity Mcq - Indian Constitution Quiz - Indian Polity Quiz
भारतीय राजनीति जीके प्रश्न: FSSAI, RRB NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, राज्य स्तरीय परीक्षा, यूपीएससी जैसी लगभग हर प्रतियोगी परीक्षाओं में एक बहुत ही महत्वपूर्ण है।
Mcq Constitution Of India | Indian Polity Quiz In Hindi
291. सम्पत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार है, यह बताया गया है ?
- (A) अनुच्छेद 30
- (B) अनुच्छेद 28
- (C) अनुच्छेद 31 (घ)
- (D) अनुच्छेद 300 (क)
ADVERTISEMENT
292. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नैसर्गिक न्याय के प्रसिद्ध सिद्धांत 'सुनवाई के अधिकार' का समावेश किया गया है ?
- (A) अनु. 309
- (B) अनु. 310
- (C) अनु. 308
- (D) अनु. 311
293. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद नई अखिल भारतीय सेवा की स्थापना प्रावधान करता हैं ?
- (A) अनुच्छेद-312
- (B) अनुच्छेद-311
- (C) अनुच्छेद-314
- (D) अनुच्छेद-313
294. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है ?
- (A) अनुच्छेद 310
- (B) अनुच्छेद 311
- (C) अनुच्छेद 312
- (D) अनुच्छेद 315
295. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है ?
- (A) अनुच्छेद 312
- (B) अनुच्छेद 310
- (C) अनुच्छेद 313
- (D) अनुच्छेद 315
296. संविधान का अनुच्छेद 312 संबंधित है ?
- (A) अखिल भारतीय सेवाओं से
- (B) प्रवक्ताओं से
- (C) हिंदी भाषा से
- (D) राष्ट्रपति से
ADVERTISEMENT
297. संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अंतर्गत है ?
- (A) अनुच्छेद 320
- (B) अनुच्छेद 322
- (C) अनुच्छेद 324
- (D) अनुच्छेद 325
298. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान हैं ?
- (A) अनुच्छेद 322
- (B) अनुच्छेद 320
- (C) अनुच्छेद 324
- (D) अनुच्छेद 326
299. लोक सभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है ?
- (A) अनुच्छेद-221
- (B) अनुच्छेद-331
- (C) अनुच्छेद-121
- (D) अनुच्छेद-139
300. अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग गठित करने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है ?
- (A) अनुच्छेद-337
- (B) अनुच्छेद-338 एवं 338 A
- (C) अनुच्छेद-334
- (D) अनुच्छेद-339
Indian Polity Quiz For Upsc - भारत के राजनीतिक के सभी विषय से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो की आने वाले सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हैं ।
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook