Art And Culture Questions - Cultural Quiz Questions - Indian Culture Quiz

भारत के कला और संस्कृति से संबन्धित सभी महत्त्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो सभी तरह के होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। इनमें से बहुत से ऐसे सवाल भी कितनी बार प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया है। भारत के कला और संस्कृति से संबंधित सामान्य ज्ञान के सबाल।

Indian Art And Culture Gk | India Culture Gk In Hindi

106. तानसेन का मूल नाम था ?

  • (A) बाज बहादुर
  • (B) मकरचंद पांडे
  • (C) लाला कलावंत
  • (D) रामतनु पांडे

ADVERTISEMENT

107. स्वामी विवेकानंद का वास्तिवक नाम था ?

  • (A) नरेन्द्रनाथ दत्त
  • (B) सुरेन्दरनाथ दत्त
  • (C) बटुकेश्वर दत्त
  • (D) कृष्ण दत्त

108. कन्फ्युस्यिस का वास्तविक चीनी नाम था ?

  • (A) वू-वांग
  • (B) मेंग-श्रू
  • (C) लाओ श्रू
  • (D) कुंग-फू

109. यक्षगान' नामक लोकनृत्य किस राज्य से संम्बंधित है ?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) आंध्रप्रदेश
  • (C) केरल
  • (D) तमिलनाडु

110. बिहू' लोकनृत्य किस राज्य से सम्बंधित है ?

  • (A) ओडिसा
  • (B) त्रिपुरा
  • (C) असम
  • (D) पं० बंगाल

111. प्रसिद्द चरकुला नृत्य संम्बन्धित है ?

  • (A) बुंदेलखंड से
  • (B) अवध से
  • (C) रुहेलखण्ड से
  • (D) ब्रजभूमि से

ADVERTISEMENT

112. निमंलिखित में से कौन सुम्मेलित नहीं है ?

  • (A) कजरी-मिर्जापुर
  • (B) बिरहा-कनौज
  • (C) आल्हा-महोबा
  • (D) रसिया-बरसना

113. पैग़म्बर मुहम्मद का जन्म कब हुआ था ?

  • (A) 642 ई.
  • (B) 670 ई.
  • (C) 570 ई
  • (D) 622 ई.

114. गुरु नानक देव का जन्म कब हुआ था ?

  • (A) 1453 ई
  • (B) 1469 ई.
  • (C) 1449 ई.
  • (D) 1499 ई.

115. चैतन्य ने शिक्षा दी ?

  • (A) वैराग्य की
  • (B) सूफी मत की
  • (C) भक्ति की
  • (D) ज्ञान की

116. तमाशा संगीत नाटक का प्रसिद्ध लोक स्वरूप है और यह सम्बंधित है ?

  • (A) महाराष्ट्र से
  • (B) बिहार से
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) पंजाब से

117. बताइए कौन सा लोक संगीत दिए गये स्थानों से संम्बन्धित नहीं है ?

  • (A) होली -बृज
  • (B) नौटंकी- हाथरस
  • (C) कजरी-वाराणसी
  • (D) बिरहा - कानपुर

ADVERTISEMENT

118. कारागम धार्मिक लोकनृत्य संम्बन्धित है ?

  • (A) तमिलनाडु से
  • (B) कर्नाटक से
  • (C) केरल से
  • (D) आंध्रप्रदेश से

119. लोकनृत्य राहुला का संम्बध उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस एक क्षेत्र से है ?

  • (A) पशिचमी क्षेत्र
  • (B) बुंदेलखंड क्षेत्र
  • (C) पूर्वी क्षेत्र
  • (D) मध्य क्षेत्र

120. बस्तर में डंडारी नृत्य किस त्योहार पर आयोजित होता है ?

  • (A) होली
  • (B) गाँवा
  • (C) दिवाली
  • (D) नवाखानी

Culture GK Hindi - भारत के कला और संस्कृति सामान्य ज्ञान - Art GK In Hindi - भारत के सभी राज्य के कला और संस्कृति से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न का संग्रह।

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook