Art And Culture Questions - Cultural Quiz Questions - Indian Culture Quiz

भारत के कला और संस्कृति से संबन्धित सभी महत्त्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो सभी तरह के होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। इनमें से बहुत से ऐसे सवाल भी कितनी बार प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया है। भारत के कला और संस्कृति से संबंधित सामान्य ज्ञान के सबाल।

Indian Art And Culture Gk | India Culture Gk In Hindi

46. बंगाल में भक्ति आन्दोलन के प्रवर्तक थे ?

  • (A) रामानंद
  • (B) चैतन्य
  • (C) रामानुज
  • (D) नामदेव

ADVERTISEMENT

47. किसकी समाधि होने के कारण नांदेड़ गुरुद्वारा सिख समुदाय के लिए पवित्र स्थल माना जाता है ?

  • (A) गुरु रामदास
  • (B) गुरु अर्जुन देव
  • (C) गुरु नानक
  • (D) गुरु गोविन्द सिंह

48. भरतनाट्यम नृत्य शैली का संम्बन्ध किस राज्य से है ?

  • (A) आंध्रप्रदेश
  • (B) कर्नाटक
  • (C) केरल
  • (D) तमिलनाडु

49. मोहिनीअट्टम नृत्य रूप का विकास निम्नलिखित में से किस राज्य में हुआ ?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) केरल
  • (C) कर्नाटक
  • (D) ओडिसा

50. कुचिपुड़ी किस राज्य की नृत्य शैली है ?

  • (A) आंध्र प्रदेश
  • (B) कर्नाटक
  • (C) केरल
  • (D) तमिलनाडु

51. निम्न में से कौन एक उत्तर भारतीय नृत्य है ?

  • (A) मणिपुरी
  • (B) ओडिसी
  • (C) कथकली
  • (D) कथक

ADVERTISEMENT

52. संगीतज्ञ एवं धुपद गायिकी तानसेन को 'कंठाभरणवाणीविलास'' की उपाधि किसने डी थी ?

  • (A) बैरम खान
  • (B) जहाँगीर
  • (C) बाबर
  • (D) अकबर

53. मल्लराज सस्तिपल के महल में मृयु हुयी थी ?

  • (A) महावीर स्वामी की
  • (B) स्वामी विवेकानंद की
  • (C) महात्मा बुद्ध की
  • (D) इनमे से कोई नहीं

54. भारतीय पुनर्जागरण आन्दोलन के पिता कौन थे ?

  • (A) श्रधानंद
  • (B) दयानन्द सरस्वती
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) राजा राममोहन राय

55. शिकागो के प्रसिद्ध विश्व धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था ?

  • (A) स्वामी विवेकानंद ने
  • (B) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (C) बाल गंगाधर तिलक ने
  • (D) स्वामी श्रधानंद ने

56. बंगाल में भक्ति आन्दोलन के प्रवर्तक थे ?

  • (A) नामदेव
  • (B) रामानुज
  • (C) चैतन्य
  • (D) रामानंद

57. किसकी समाधि होने के कारण नांदेड़ गुरुद्वारा सिख समुदाय के लिए पवित्र स्थल माना जाता है ?

  • (A) गुरु अर्जुन देव
  • (B) गुरु रामदास
  • (C) गुरु नानक
  • (D) गुरु गोविन्द सिंह

ADVERTISEMENT

58. सुप्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा ग़ालिब कहाँ के मूल निवासी थे ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) आगरा
  • (C) दिल्ली
  • (D) लाहौर

59. गुरु गोविन्द की समाधि स्थित है ?

  • (A) आनंदपुर साहिब
  • (B) नांदेड़ में
  • (C) नहन में
  • (D) अमृतसर

60. महावीर जैन की मृत्यु किस नगर में हुयी ?

  • (A) पावापुरी
  • (B) कुशीनगर
  • (C) कुंडग्राम
  • (D) राजगीर

Culture GK Hindi - भारत के कला और संस्कृति सामान्य ज्ञान - Art GK In Hindi - भारत के सभी राज्य के कला और संस्कृति से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न का संग्रह।

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook