Indian Army Gk In Hindi - Army Questions - Indian Army GK
भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए जो परीक्षा पास करना जरूरी होता है उसके लिए सभी विषयों में से सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल।
भारतीय सेना सामान्य ज्ञान | Army GK Questions
241. लक्षद्वीप की राजधानी कहाँ अवस्थित है ?
- (A) कावारती
- (B) दमन
- (C) पोर्टब्लेयर
- (D) सिलवासा
ADVERTISEMENT
242. जापान की मुद्रा का क्या नाम है ?
- (A) डॉलर
- (B) युआन
- (C) येन
- (D) रूबल
243. भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
- (A) कुशीनगर
- (B) श्रावस्ती
- (C) सारनाथ
- (D) बोधगया
244. साँची का स्तूप किसने बनवाया था ?
- (A) अशोक
- (B) चन्द्रगुप्त मौर्य
- (C) समुद्रगुप्त
- (D) कनिष्क
245. भारतीय संविधान के अंतर्गत संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन किसकी प्रेरणा पर आधारित है ?
- (A) कनाडा
- (B) आयरलैण्ड
- (C) स्विट्जरलैण्ड
- (D) अमेरिका
246. तराइन का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच हुआ था ?
- (A) मोहम्मद गौरी-महाराणा प्रताप
- (B) मोहम्मद गौरी-राणा सांगा
- (C) मोहम्मद गौरी-पृथ्वी राज चौहान
- (D) मोहम्मद गौरी-राणा रतन सिंह
ADVERTISEMENT
247. देश में सर्वाधिक लम्बी दुरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है ?
- (A) विवेक एक्सप्रेस
- (B) गतिमान एक्सप्रेस
- (C) तेजस एक्सप्रेस
- (D) दुरन्तो एक्सप्रेस
248. निम्न में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ द्वारा रचित है ?
- (A) गीतांजलि
- (B) चित्रा
- (C) पोस्ट ऑफिस
- (D) ये सभी
249. कानपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
- (A) गोमती
- (B) हिण्डन
- (C) कर्मनाशा
- (D) गंगा
250. सूरजकुण्ड, मेला कहाँ आयोजित होता है ?
- (A) फरीदाबाद
- (B) अमृतसर
- (C) बीकानेर
- (D) सोनपुर
251. राष्ट्रीय खेल दिवस अगस्त को किसके जन्मदिवस पर मानाया जाता है ?
- (A) सी के नायडू
- (B) आशुतोष मुखर्जी
- (C) जयपाल सिंह
- (D) मेजर ध्यानचंद
252. निम्नलिखित में से किस भारतीय संविधान को मैग्नाकार्टा कहा जाता है ?
- (A) मौलिक कर्त्तव्य
- (B) मौलिक अधिकार
- (C) निति निदेशक तत्व
- (D) प्रस्तावना
ADVERTISEMENT
253. निष्क्रिय गैसों का वर्ग है ?
- (A) 1
- (B) 7
- (C) 18
- (D) 2
254. दूध से दही बनने के लिए कौन उत्तरदायी है ?
- (A) जीवाणु
- (B) कवक
- (C) कीटाणु
- (D) विषाणु
255. ओजोन परत किसे पृथ्वी पर आने से रोकती है ?
- (A) पराबैंगनी किरणे
- (B) गामा किरणें
- (C) एक्स किरणें
- (D) अवरक्त किरणें
Army Knowledge - भारतीय सेना से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook