Indian Army Gk In Hindi - Army Questions - Indian Army GK

भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए जो परीक्षा पास करना जरूरी होता है उसके लिए सभी विषयों में से सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल।

भारतीय सेना सामान्य ज्ञान | Army GK Questions

211. वर्तमान में भारत में कितने उच्च न्यायालय है ?

  • (A) 21
  • (B) 22
  • (C) 24
  • (D) 25

ADVERTISEMENT

212. सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित वर्तमान में कुल कितने न्यायाधीश हो सकते हैं ?

  • (A) 25
  • (B) 27
  • (C) 30
  • (D) 31

213. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश कितनी आयु के पश्चात अवकाश ग्रहण करते है ?

  • (A) 60 वर्ष
  • (B) 62 वर्ष
  • (C) 65 वर्ष
  • (D) 67 वर्ष

214. उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?

  • (A) राज्यपाल
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) मुख्यमंत्री

215. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अवकाश ग्रहण करते हैं ?

  • (A) 60 वर्ष
  • (B) 62 वर्ष
  • (C) 65 वर्ष
  • (D) 61 वर्ष

216. लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है ?

  • (A) 5 वर्ष
  • (B) 6 वर्ष
  • (C) 4 वर्ष
  • (D) 10 वर्ष

ADVERTISEMENT

217. राज्यों में मुख्यमंत्री को शपथ कौन दिलाता है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) उच्च न्यायालय का कोई न्यायाधीश
  • (C) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
  • (D) राज्यपाल

218. संसद के दो सन्नों के बीच अधिकतम कितने समय का अंतराल हो सकता है ?

  • (A) 6 सप्ताह
  • (B) 6 माह
  • (C) 7 माह
  • (D) 7 सप्ताह

219. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर एवं प्रवर्तक कौन थे ?

  • (A) महावीर
  • (B) सुधर्मन
  • (C) पाश्र्वनाथ
  • (D) ऋषभदेव

220. महावीर स्वामी ने अपने उपदेश किस भाषा में दिए थे ?

  • (A) पालि
  • (B) मागधी
  • (C) प्राकृत
  • (D) संस्कृत

221. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था ?

  • (A) जमालि
  • (B) त्रिशला
  • (C) अणोज्मा
  • (D) यशोदा

222. जजिया कर पहली बार ब्राह्मणों पर किसने लगाया था ?

  • (A) मोहम्मद-बिन तुगलक
  • (B) औरंगजेब
  • (C) फिरोजशाह तुगलक
  • (D) बलबन

ADVERTISEMENT

223. भारतीय सेना की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) 1905
  • (B) 1895
  • (C) 1900
  • (D) 1947

224. वर्तमान में भारतीय सेना की कितनी कमान कार्यरत हैं?

  • (A) 7
  • (B) 6
  • (C) 5
  • (D) 4

225. भारतीय सेना की पूर्वी कमान का मुख्यालय कहां है?

  • (A) कोलकाता
  • (B) दीमापुर
  • (C) गंगटोक
  • (D) गुवाहाटी

Army Knowledge - भारतीय सेना से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook