India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

556. जिला यमुनानगर की औद्योगिक इकाइयों द्वारा बनाया गया माल निम्नलिखित में से किस देश में निर्यात किया जाता है?

  • (A) दुबई
  • (B) दक्षिण अफ्रीका
  • (C) जर्मनी
  • (D) उपरोक्त सभी देशो में

ADVERTISEMENT

557. भारत की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री कौन बनी है ?

  • (A) कल्पित देसाई
  • (B) निर्मला सीतारमण
  • (C) हरमनप्रीत कौर
  • (D) सुषमा स्वराज

558. भारत में अब किलोग्राम को किसके आधार पर मापा जाएगा ?

  • (A) प्लांक कॉन्स्टेंट
  • (B) वैश्विक प्रणाली
  • (C) बट्टा प्रणाली
  • (D) केल्विन कांसेप्ट

559. भारत ने RISAT-2B उपग्रह को किस प्रक्षेपण यान से सफलतापूर्वक लांच किया ?

  • (A) PSLV-B41
  • (B) PSLV-C46
  • (C) PSLV-D2
  • (D) GSLV-C12

560. देश के राज्य ने हाल ही में किसान आयोग की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है ?

  • (A) मेघालय
  • (B) गोवा
  • (C) त्रिपुरा
  • (D) केरल

561. किस राज्य में देश का पहला ब्लड बैंक वॉलेट जारी किया गया ?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) राजस्थान

ADVERTISEMENT

562. यूरोप दिवस के अवसर पर किस भारतीय अभिनेता को सम्मानित किया गया ?

  • (A) रणबीर सिंह
  • (B) अनिल कपूर
  • (C) इरफान खान
  • (D) धर्मेन्द

563. जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का 35% ग्रेफाइट भंडार किस राज्य में मौजूद है ?

  • (A) त्रिपुरा
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) अरुणाचल प्रदेश
  • (D) ओड़िसा

564. भारत और किस देश के बीच वरुण 19.1 संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया गया ?

  • (A) कनाडा
  • (B) फ्रांस
  • (C) नेपाल
  • (D) इंग्लैंड

565. भारतीय वायुसेना की श्रीनगर स्थित 51वीं स्क्वार्डन को अब किस नए नाम से भी जाना जाएगा ?

  • (A) शेरे ए हिन्द
  • (B) हिंदुस्तान हीरोज
  • (C) राइजिंग हीरोज
  • (D) फाल्कन स्लेयर्स

566. भारत की किस कंपनी ने ब्रिटेन की 259 साल पुरानी टॉय कंपनी हेमले को खरीदा है ?

  • (A) अमुल इंडिया
  • (B) टाटा इन्फोटेक
  • (C) पतंजलि
  • (D) रिलायंस इंडस्ट्रीज

567. भारत के किस हवाई अड्डे को एयर-हेल्प द्वारा जारी विश्व-सर्वेक्षण में शीर्ष 10 में स्थान मिला है ?

  • (A) वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • (B) राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • (C) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • (D) मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

ADVERTISEMENT

568. मैड्रिड ओपन 2019 में पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता ?

  • (A) स्टीफानोस सितिसपास
  • (B) रोजर फेडरर
  • (C) राफेल नडाल
  • (D) नोवाक जोकोविच

569. भारत का पहला प्राकृतिक आइस कैफ़े कहाँ पर शुरू किया गया है ?

  • (A) कुमायु
  • (B) सिक्किम
  • (C) लद्दाख
  • (D) शिमला

570. किस भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने ब्राजील इंटरनेशनल चैलेंज 2019 का खिताब जीता है ?

  • (A) चिराग शेट्टी और विवेक शर्मा
  • (B) चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज
  • (C) दीपक शर्मा और राहुल दास
  • (D) विवेक शर्मा और दीपक शर्मा

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook