India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

India GK 2025 In Hindi - India Latest GK In Hindi 2025 - 2025 के भारत का सामान्य ज्ञान के सवाल

100 + India GK Questions

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi | India MCQ In Hindi

Indian Polity GK

541. भारत के किन दो राज्यों में थोरियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है?

  • (A) केरल व तमिलनाडु
  • (B) केरल व राजस्थान
  • (C) केरल व ओडिशा
  • (D) केरल व आंध्र प्रदेश

542. निम्नलिखित में भारत में कौन सा स्थान केसर के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

  • (A) असम
  • (B) जम्मू-कश्मीर
  • (C) मेघालय
  • (D) सिक्किम

543. भारत में ज्वारीय उर्जा उत्पादन की सर्वाधिक क्षमता निम्नलिखित में से किस स्थान पर विद्यमान है?

  • (A) कच्छ की खाड़ी
  • (B) सुंदरबन
  • (C) पल्क स्ट्रेट
  • (D) खम्बात की खाड़ी

544. भारत के 90% हीरे किस शहर में प्रसंस्कृत किये जाते हैं?

  • (A) मुंबई
  • (B) सूरत
  • (C) जयपुर
  • (D) बड़ोदा

545. भारत के अंदमान व निकोबार द्वीप की समुद्री सीमा किसके साथ लगती है?

  • (A) थाईलैंड और इंडोनेशिया
  • (B) थाईलैंड, श्रीलंका और इंडोनेशिया
  • (C) थाईलैंड और श्रीलंका
  • (D) थाईलैंड

546. भारतीय मानक समय किस अक्षांश पर निश्चित किया गया है?

  • (A) 82.5° E
  • (B) 83.5° E
  • (C) 84.5° E
  • (D) 85.5° E

547. भारतीय रेलवे को कितने जोन में बांटा गया है?

  • (A) 14
  • (B) 16
  • (C) 17
  • (D) 20

548. भारत का पहला बहु-उद्देशीय नदी घाटी प्रोजेक्ट कब लांच किया गया?

  • (A) 1948
  • (B) 1951
  • (C) 1953
  • (D) 1956

549. भारत सरकार ने पहली राष्ट्रीय वन नीति कब जारी की थी?

  • (A) 1948
  • (B) 1952
  • (C) 1962
  • (D) 1968

550. सिम्बलबाड़ा राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है?

  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) झारखण्ड
  • (C) ओडिशा
  • (D) मध्य प्रदेश

551. भारत में मुगा रेशम किस एक मात्र राज्य द्वारा उत्पादित किया जाता है?

  • (A) बिहार
  • (B) असम
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) ओडिशा

552. भारतीय बरानी कृषि अनुसन्धान केंद्र किस स्थान पर स्थित है?

  • (A) बंगलोर
  • (B) चेन्नई
  • (C) अमरावती
  • (D) हैदराबाद

553. “द्वितीय बुध्द” किसे कहा जाता है?

  • (A) मैत्रेय
  • (B) अवलोकितेश्वर
  • (C) अश्वघोष
  • (D) पद्मसंभव

554. भारत स्टार्च कैमिकल लि० की स्थापना यमुनानगर में कब हुई थी?

  • (A) 1929 में
  • (B) 1932 में
  • (C) 1938 में
  • (D) 1948 में

555. यमुनानगर में यमुना गैसेस लि० कम्पनी को गैसों के उत्पादन में अग्रणी स्थान प्राप्त करने का गौरव कब मिला?

  • (A) वर्ष 1973 में
  • (B) वर्ष 1969 में
  • (C) वर्ष 1975 में
  • (D) वर्ष 1972 में

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook