India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

100 + India GK Questions

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

Indian Polity GK

316. निम्नलिखित में कौन से मंदिर को यूरोपियों ने ब्लैक पैगोडा कहा?

  • (A) कामाख्या मंदिर-असम
  • (B) तिरुमला तिरुपति- आंध्र प्रदेश
  • (C) जगन्नाथ मन्दिर-उड़ीसा
  • (D) कोणार्क सूर्य मंदिर- उड़ीसा

ADVERTISEMENT

317. चपचार कूट त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है?

  • (A) मिज़ोरम
  • (B) असम
  • (C) सिक्किम
  • (D) कर्नाटक

318. निम्नलिखित में क्या राजस्थान में नहीं है?

  • (A) एकलिंगजी
  • (B) करणी माता मंदिर
  • (C) नरवर किला
  • (D) जूनागढ़ किला

319. शोर मंदिर किस प्रदेश में है?

  • (A) उड़ीसा
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) आंध्र प्रदेश

320. व्यास सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?

  • (A) साहित्य
  • (B) फ़िल्म
  • (C) नृत्य
  • (D) संगीत

321. एडविन लुटियंस के सहयोग से नई दिल्ली को डिजाइन करने में निम्नलिखित में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?

  • (A) थॉमस वॉर अट्टवुड
  • (B) जॉन एबल
  • (C) हर्बर्ट बेकर
  • (D) साइमन बिसेल

ADVERTISEMENT

322. राजस्थान का किशनगढ़ स्कूल किसके लिए प्रसिद्ध है?

  • (A) नृत्य
  • (B) स्थापत्य कला
  • (C) चित्रकला
  • (D) मूर्तिकला

323. हैदराबाद की हुसैन सागर झील किसके द्वारा बनवाई गई थी?

  • (A) अब्राहिम कुली कुतुब शाह
  • (B) इब्राहिम कुली क़ुतुब शाह
  • (C) हज़रत हुसैन शाह वली
  • (D) शेरशाह सूरी

324. सीडी बशीर मस्जिद कहाँ है?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) अहमदाबाद
  • (C) अलीगढ़
  • (D) आगरा

325. निम्नलिखित में पंजाब का कौन सा शहर पहले रामदासपुर के नाम से जाना जाता था?

  • (A) पटियाला
  • (B) जालंधर
  • (C) चंडीगढ़
  • (D) अमृतसर

326. उत्तर पूर्व भारत का प्रसिद्ध ड्री त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है?

  • (A) अरुणांचल प्रदेश
  • (B) मणिपुर
  • (C) मेघालय
  • (D) असम

327. प्रसिद्ध मुखेश्वर मंदिर और अनंत बासुदेव मंदिर किस प्रदेश में है?

  • (A) आंध्र प्रदेश
  • (B) केरल
  • (C) उड़ीसा
  • (D) महाराष्ट्र

ADVERTISEMENT

328. केरल के एर्नाकुलम जिले का कलाड़ी किसका जन्म स्थान है?

  • (A) आदि शंकराचार्य
  • (B) वल्लभाचार्य
  • (C) आर्यभट्ट
  • (D) चैतन्य महाप्रभु

329. सिखों के धार्मिक ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब में निम्नलिखित में जिसके भजन पाए जाते हैं?

  • (A) स्वामी हरिदास
  • (B) ध्यानेश्वर
  • (C) नामदेव
  • (D) जयदेव

330. निम्नलिखित में क्या मंदिर निर्माण की द्रविड़ शैली है?

  • (A) विमान और शिखर
  • (B) गोपुरम
  • (C) मानस्तम्भ
  • (D) गर्भ गृह

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook