India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

100 + India GK Questions

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

Indian Polity GK

271. प्रतिवर्ष हाथी महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?

  • (A) श्रीगंगानगर
  • (B) जयपुर
  • (C) अजमेर
  • (D) जोधपुर

ADVERTISEMENT

272. मे-दम-मे फाई किस प्रदेश का त्यौहार है?

  • (A) मेघालय
  • (B) असम
  • (C) केरल
  • (D) मणिपुर

273. गुरुमुखी, डोगरी और सिंधी लिपि की उत्पत्ति किस लिपि से हुई है?

  • (A) सारदा लिपि
  • (B) ब्राह्मी लिपि
  • (C) कुषाण लिपि
  • (D) टांकरी लिपि

274. एज़ुथचान पुराकारम किस प्रदेश का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है?

  • (A) केरल
  • (B) आंध्र प्रदेश
  • (C) कर्नाटक
  • (D) तमिलनाडु

275. बासव श्री पुरस्कार किस सरकार द्वारा दिया जाता है?

  • (A) आंध्र प्रदेश
  • (B) गुजरात
  • (C) कर्नाटक
  • (D) महाराष्ट्र

276. राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के चेयरपर्सन को कौन नियुक्त करता है?

  • (A) उपराष्ट्रपति
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) मुख्य न्यायाधीश
  • (D) प्रधानमंत्री

ADVERTISEMENT

277. तोमर राजपूतों द्वारा बनवाया गया किला राज पिथौरा कहाँ है?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) ग्वालियर
  • (C) अगरतला
  • (D) आगरा

278. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत कब हुई?

  • (A) 1963
  • (B) 1966
  • (C) 1969
  • (D) 1970

279. भगत आंदोलन निम्नलिखित में किस जनजाति से संबंधित है?

  • (A) बिरहोर
  • (B) कोल
  • (C) संथाल
  • (D) भील

280. एलीफैंटा की गुफाएं मुख्य रूप से किस वंश से संबंधित हैं?

  • (A) चालुक्य
  • (B) राष्ट्रकूट
  • (C) चेर
  • (D) चोल

281. केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है?

  • (A) बेंगलुरु
  • (B) दिल्ली
  • (C) मुम्बई
  • (D) मैसूर

282. भारतीय संगीत में , अभंग किस देवता के भजन हैं?

  • (A) नारायण
  • (B) जगन्नाथ
  • (C) वामन
  • (D) विट्ठल

ADVERTISEMENT

283. भारतीय मूल के निम्नलिखित किस व्यक्ति का नाम यरूशलेम में भारतीय धर्मशाला से जुड़ा हुआ है?

  • (A) सालेह वाहिद
  • (B) शेख मुहम्मद मुनीर हसन अंसारी
  • (C) मोहन जशनमली
  • (D) मोहयद्दीन सईद करमुद्दीन

284. नृत्य रूप लटा पद किस नृत्य से संबंधित है?

  • (A) कुचिपुड़ी
  • (B) भटनाट्यम
  • (C) ओडिसी
  • (D) कत्थक

285. प्राचीन भीमा देवी मंदिर किस प्रदेश में है?

  • (A) हरयाणा
  • (B) पंजाब
  • (C) बिहार
  • (D) उत्तर प्रदेश

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook