India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

196. भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं ?

  • (A) अवसादी
  • (B) कायान्तरित
  • (C) आग्नेय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

197. भारत में खनिज तेल का उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था ?

  • (A) डिग्बोई में
  • (B) नहरकटिया में
  • (C) अंकलेश्वर में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

198. भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम खान कहाँ स्थित है ?

  • (A) वाशी
  • (B) जादूगोड़ा
  • (C) गोरिविदनूर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

199. निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौन-सा है जो गंधक के उत्पादन में आगे हैं ?

  • (A) असम
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) पंजाब
  • (D) तमिलनाडु

200. भारत में अंकलेश्वर किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है ?

  • (A) कोयला
  • (B) यूरेनियम
  • (C) पेट्रोलियम
  • (D) ये सभी

201. भारत डाइनामाइट लिमिटेड केन्द्र कहाँ स्थित है ?

  • (A) हैदराबाद
  • (B) कोलकाता
  • (C) चेन्नई
  • (D) छत्तीसगढ़

ADVERTISEMENT

202. भारत में यूरेनियम खद्यान कहाँ स्थित है ?

  • (A) खेतड़ी
  • (B) अल्वाय
  • (C) जादूगोड़ा
  • (D) सिंहभूम

203. भारत में नगरीय केन्द्रों की वर्गीकृत संख्या है ?

  • (A) 4
  • (B) 6
  • (C) 8
  • (D) 10

204. भारत में निम्नलिखित उद्योगों में से किस उद्योगों में सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे अधिक पूँजी निवेश हुआ है ?

  • (A) उर्वरक उद्योग
  • (B) रंग-रोगन उद्योग
  • (C) लौह-इस्पात उद्योग
  • (D) दवा व रसायन उद्योग

205. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी ?

  • (A) 1961 ई.
  • (B) 1974 ई.
  • (C) 1988 ई.
  • (D) इनमें से कोई नहीं

206. भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं ?

  • (A) जूट उद्योग में
  • (B) कपड़ा उद्योग में
  • (C) चीनी उद्योग में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

207. भारत में सीमेण्ट उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?

  • (A) राजस्थान
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

208. भारत में कागज उद्योग का प्रथम सफल कारखाना सन् 1879 में निम्न में से किस स्थान पर लगाया गया ?

  • (A) सिरामपुर
  • (B) बालीगंज
  • (C) लखनऊ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

209. भारत के किस नगर को 'इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी' कहा जाता है ?

  • (A) बंगलौर
  • (B) झारखण्ड
  • (C) कानपुर
  • (D) चेन्नई

210. भारत में प्रथम सूती कपड़े का कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था ?

  • (A) चेन्नई
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) मुम्बई
  • (D) कोलकाता

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook