India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

100 + India GK Questions

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

Indian Polity GK

151. भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य है ?

  • (A) कार्बेट
  • (B) नागार्जुन
  • (C) मानस
  • (D) पेंच

ADVERTISEMENT

152. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है ?

  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 8

153. भारत की सर्वाधिक महत्पूर्ण मिट्टी कौन-सी है ?

  • (A) काली
  • (B) लाल
  • (C) लैटेराइट
  • (D) जलोढ़

154. भारत की सर्वाधिक क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है ?

  • (A) लाल
  • (B) लैटेराइट
  • (C) जलोढ़
  • (D) काली

155. भारत के समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से ढँका है ?

  • (A) 21 %
  • (B) 22 %
  • (C) 24 %
  • (D) 27 %

156. भारत में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन है ?

  • (A) नहरें
  • (B) तालाब
  • (C) कुँए
  • (D) नलकूप और कुँए

ADVERTISEMENT

157. भारत के किस भाग में तालाब का सिंचाई के साधन के रूप में सर्वाधिक प्रयोग होता है ?

  • (A) पूर्वी
  • (B) पश्चिमी
  • (C) दक्षिणी
  • (D) उत्तरी

158. भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है ?

  • (A) आ. प्र.
  • (B) उत्तर-प्रदेश
  • (C) प. बंगाल
  • (D) पंजाब

159. भारत में नहर द्वारा सिंचाई में कौन-सा राज्य अग्रणी है ?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) पंजाब
  • (C) राजस्थान
  • (D) महाराष्ट्र

160. रेगुड़ मिट्टी सबसे ज्यादा है ?

  • (A) कर्नाटक में
  • (B) महाराष्ट्र में
  • (C) मध्य प्रदेश में
  • (D) देहरादून में

161. भारत में काली कपासी मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) तराई
  • (B) रेगुड़
  • (C) बांगर
  • (D) खादर

162. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है ?

  • (A) गेहूँ
  • (B) चावल
  • (C) गन्ना
  • (D) चना

ADVERTISEMENT

163. भारत की सर्वाधिक एकड़ भूमि में कौन-सी फसल उगायी जाती है ?

  • (A) धान
  • (B) गेहूँ
  • (C) गन्ना
  • (D) मक्का

164. भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) राजस्थान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

165. भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य है ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) कर्नाटक
  • (D) केरल

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook