IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question
भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है
Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान
51. निम्नलिखित में से कौन भारत के संविधान के अनुच्छेद 20 से आवरित नहीं है ?
- (A) दोहरा संकट (double jeopardy)
- (B) निवारक निरोध (preventive detention)
- (C) आत्म अभिशंसन (self-inermination)
- (D) पूर्वव्यापी कानून (ex post facto laws)
ADVERTISEMENT
52. संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत जब आपातकाल घोषित किया जाता है, भारत के राष्ट्रपति को निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में उल्लिखित मौलिक अधिकारों को स्थगित करने की शक्ति नहीं होती ?
- (A) 20 एवं 21
- (B) 19 एवं 20
- (C) 21 एवं 22
- (D) 19 एवं 21
53. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने एक न्यायादेश जारी किया "उत्तरदाता उस पद का अधिकारी नहीं है जिस पर आसीन है अथवा उससे संबंधित विशेषाधिकार के योग्य भी नहीं।" यह कौन-सा न्यायादेश है ?
- (A) निषेध
- (B) उत्प्रेषण
- (C) अधिकार-पृच्छा
- (D) बंदी प्रत्यक्षीकरण
54. भारत के संविधान का 93वाँ संशोधन संबंधित है ?
- (A) शिक्षा के अधिकार से
- (B) राज्य सेवाओं की नियुक्ति में शारीरिक रूप से विकलांग (दिव्यांग) व्यक्तियों के लिए
- (C) सरकारी सेवाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग के पक्
- (D) शैक्षिक संस्थानों में नामांकन के लिए आरक्षण से
55. भारत के संविधान का अनुच्छेद 30 संबंधित है ?
- (A) अंत:करण की स्वाधीनता से
- (B) धर्म प्रचार के अधिकार से
- (C) अपनी शैक्षिक संस्थाओं की स्थापना एवं प्रबंधन के अल्पसंख्यकों के अधिकार से
- (D) बहुसंख्यक समुदाय के सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकारों से
56. भारत के संविधान के प्रावधानों के अंतर्गत एक समुदाय को अल्पसंख्यक समुदाय किस आधार पर घोषित किया जा सकता है ?
- (A) केवल धर्म
- (B) या तो धर्म या भाषा
- (C) या तो भाषा या जाति
- (D) या तो धर्म या प्रजाति
ADVERTISEMENT
57. सम्पत्ति का अधिकार संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों की सूची से निम्नलिखित में से किस संशोधन द्वारा हटा दिया गया ?
- (A) 73वाँ संशोधन
- (B) 23वाँ संशोधन
- (C) 44वाँ संशोधन
- (D) 76वाँ संशोधन
58. भारत के संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से किस अधिकार को आपातकाल के दौरान छीना नहीं जा सकता है ?
- (A) बोलने का अधिकार
- (B) घूमने-फिरने का अधिकार
- (C) जीवन का अधिकार
- (D) संगठन का अधिकार
59. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
- (A) विधायिका को कानून बनाने के लिए
- (B) लोक कर्त्तव्य को पूरा करने के लिए
- (C) विवेकाधीन शक्तियों के उपयोग के लिए
- (D) किसी गिरफ्तारी की वैधता को तय करने के लिए
60. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
- (A) आजीविका का अधिकार जीवित रहने के अधिकार का एक अविभाज्य पहलू है
- (B) प्राकृतिक न्याय अनुच्छेद 21 में अंतर्निहित है
- (C) जीवित रहने के अधिकार में स्वास्थ्य का अधिकार शामिल है
- (D) विदेश जाने का अधिकार अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार नहीं है