Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।

भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi

736. भारत की पूर्व से पश्चिम तक की लम्बाई कितनी है ?

  • (A) 3,033 किमी.
  • (B) 3,133 किमी.
  • (C) 3,214 किमी.
  • (D) 2,933 किमी.

ADVERTISEMENT

737. भारत का पूर्वी समुद्री तट किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) दीघा तट
  • (B) कोरोमंडल तट
  • (C) कोंकण तट
  • (D) मालाबार तट

738. कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है ?

  • (A) आर्कटिक रेखा
  • (B) कर्क रेखा
  • (C) मकर रेखा
  • (D) विषुवत रेखा

739. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य की तट रेखा सबसे लम्बी है ?

  • (A) प. बंगाल
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) केरल
  • (D) गुजरात

740. 1857 की क्रांति का प्रारंभ कहाँ से हुआ था ?

  • (A) मेरठ
  • (B) दिल्ली
  • (C) कानपुर
  • (D) बैरकपुर

741. अवध का अंतिम नवाब कौन था ?

  • (A) आसफुद्दौला
  • (B) वाजिद अली शाह
  • (C) शुजाउद्दौला
  • (D) सफदरजंग

ADVERTISEMENT

742. उत्तर प्रदेश की राजधानी आगरा से इलाहाबाद कब बनी ?

  • (A) 1857
  • (B) 1858
  • (C) 1863
  • (D) 1850

743. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बरेली में किसने किया ?

  • (A) लियाकत अली
  • (B) मंगल पांडे
  • (C) मौलवी अहमदुल्लाह
  • (D) खान बहादुर

744. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व लखनऊ में किसने किया ?

  • (A) लियाकत अली
  • (B) तात्या टोपे
  • (C) कदम सिंह
  • (D) बेगम हजरत महल

745. अवध का विलय किस गवर्नर-जनरल ने ब्रिटिश साम्राज्य में कर दिया था ?

  • (A) लार्ड डलहौजी
  • (B) लार्ड कैनिंग
  • (C) राबर्ट क्लाइव
  • (D) लार्ड वेलेजली

746. कानपुर में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था ?

  • (A) कैम्पबेल
  • (B) बिसेंट आयर
  • (C) हडसन
  • (D) कर्नल नील

747. मुगल राजकुमार खुसरो का मकबरा कहाँ है ?

  • (A) आगरा
  • (B) फतेहपुर सीकरी
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) दिल्ली

ADVERTISEMENT

748. बक्सर के युद्ध में अवध के किस नवाब ने भाग लिया था ?

  • (A) शाहआलम
  • (B) वाजिद अली शाह
  • (C) सफदरजंग
  • (D) शुजाउद्दौला

749. 1857 की क्रांति के दौरान किसे अवध का नवाब घोषित कर दिया गया ?

  • (A) बिरजिश कादिर
  • (B) बहादुरशाह
  • (C) खान बहादुर खान
  • (D) लियाकत अली

750. शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है ?

  • (A) अजमेर
  • (B) फतेहपुर सीकरी
  • (C) लखनऊ
  • (D) आगरा

India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook