Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।

भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi

721. बैलाडिला किसके लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) लौह-अयस्क
  • (B) कोयला
  • (C) ताँबा
  • (D) बॉक्साइट

ADVERTISEMENT

722. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है ?

  • (A) गोदावरी
  • (B) कृष्णा
  • (C) माही
  • (D) महानदी

723. लक्षद्वीप समूह के द्वीपों की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किस प्रकार हुई है ?

  • (A) ज्वालामुखी उत्त्पति से
  • (B) प्रवाल उत्पत्ति से
  • (C) मृदा निक्षेपण से
  • (D) इनमें से कोई नहीं

724. सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर पर्वत और पहाड़ियों का विस्तार पाया जाता है ?

  • (A) 10.7%
  • (B) 18.6%
  • (C) 29.3%
  • (D) 43%

725. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?

  • (A) 5
  • (B) 8
  • (C) 11
  • (D) 15

726. निम्नलिखित में से कौन सा तट पश्चिमी तट का भाग नहीं है ?

  • (A) कोरोमंडल तट
  • (B) काठियावाड़ तट
  • (C) कोंकण तट
  • (D) मालाबार तट

ADVERTISEMENT

727. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किससे होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) गुजरात
  • (D) झारखंड

728. निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?

  • (A) ओड़िशा
  • (B) गुजरात
  • (C) राजस्थान
  • (D) प. बंगाल

729. किस भारतीय राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) असम
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) आन्ध्र प्रदेश

730. कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है ?

  • (A) गोवा से मुम्बई
  • (B) गोवा से कोच्चि
  • (C) गोवा से दीव
  • (D) गोवा से दमन

731. भारत की तट रेखा की लम्बाई कितनी है ?

  • (A) 6,100 किमी.
  • (B) 6,200 किमी.
  • (C) 6,175 किमी.
  • (D) 6,500 किमी.

732. इंदिर प्वाइंट का अन्य नाम है ?

  • (A) पिगमेलियन प्वाइंट
  • (B) पारसन प्वाइंट
  • (C) ला-हि-चिंग
  • (D) इनमें से सभी

ADVERTISEMENT

733. भारत का दक्षिणतम बिन्दु कौन-सा है ?

  • (A) इंदिरा कॉल
  • (B) कैलीमेयर प्वाइंट
  • (C) इंदिरा प्वाइंट
  • (D) नॉरीमन प्वाइंट

734. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना है ?

  • (A) 2.2%
  • (B) 2.8%
  • (C) 2.4%
  • (D) 3.2%

735. भारत का वह राज्य जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती कौन-सा है ?

  • (A) बिहार
  • (B) झारखंड
  • (C) जम्मू-कश्मीर
  • (D) हिमाचल प्रदेश

India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook