Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

76. हिस्टेरिसिस लूप का क्षेत्रफल पदार्थ के किस गन की माप है ?

  • (A) चुम्बकशीलता
  • (B) विद्युतशीलता
  • (C) प्रतिचक्र में व्यय ऊर्जा
  • (D) चुंबकीय फ्लक्स

ADVERTISEMENT

77. फ्यूज वायर बनाया जाता है ?

  • (A) लैड व टिन का
  • (B) ताँबा व टिन का
  • (C) ताँबा व जिंक का
  • (D) जस्ता व टिन का

78. ट्रांसमिशन लाइन, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन और कंडेंसर में दो चालकों के मध्य इंसुलेटर की तरह प्रयोग में लेते हैं ?

  • (A) शु क वायु
  • (B) स्लेट
  • (C) बैकेलाइट
  • (D) माइका नाइट

79. चालक का वह गुण जो धारा के बढ़ने में सहायक होता है कहलाता है ?

  • (A) प्रवेश्यता
  • (B) प्रतिबाधा
  • (C) चालकता
  • (D) उपर्युक्त

80. इलेक्ट्रॉन में होता है ?

  • (A) ऋणात्मक आवेश
  • (B) धनात्मक आवेश
  • (C) आवेश रहित
  • (D) उपर्युक्त सभी

81. द्वितीयक सैल द्वारा एकत्रित ऊर्जा कहलाती है ?

  • (A) विद्युत ऊर्जा
  • (B) रासायनिक ऊर्जा
  • (C) ऊष्मा ऊर्जा
  • (D) प्रकाश ऊर्जा

ADVERTISEMENT

82. बिजली की लगी आग पर डालना चाहिए ?

  • (A) तेज़ाब
  • (B) सूखी रेत
  • (C) पानी
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

83. जी. आई की चादरों में काम में लेंगे ?

  • (A) आयरन
  • (B) ब्रोंजा
  • (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

84. गंधकके अम्ल में पानी मिलाने पर ?

  • (A) अम्ल का रंग परिवर्तित हो जाता है
  • (B) अत्यधिक ऊष्मा उत्पन्न होती है
  • (C) जल उबलने लगता है
  • (D) अम्ल क्षार में परिवर्तित हो जाता है

85. कम्पाउण्ड मोटर में सबसे कम प्रतिरोध होता है ?

  • (A) शंट वाइंडिंग का
  • (B) सिरीज वाइंडिंग का
  • (C) आर्मेचर का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

86. अस्थायी कार्यों हेतु वायरिंग का चयन करेंगे ?

  • (A) बैटन वायरिंग
  • (B) P.V.Cकंड्यूट वायरिंग
  • (C) क्लीट वायरिंग
  • (D) उपर्युक्त सभी

87. शुद्ध कैपेसिटिव परिपथ का पावर फैक्टर होता है ?

  • (A) यूनिटी
  • (B) शून्य लीडिंग
  • (C) शून्य लैगिंग
  • (D) उपर्युक्त सभी

ADVERTISEMENT

88. पोल वाइंडिंग जो आर्मेचर के सिरीज में जुडी रहती है, कहलाती है ?

  • (A) शंट फील्ड वाइंडिंग
  • (B) एक्जीलरी वाइंडिंग
  • (C) डैम्पिंग वाइंडिंग
  • (D) इन्टरपोल वाइंडिंग

89. स्ट्रेन्डिड तार लगाए जाते हैं ?

  • (A) आवेर हैड लाइन में
  • (B) चौक की बाइंडिंग में
  • (C) बाइंडिंग में
  • (D) घरों में वायरिंग में

90. प्रोटॉन में होता है ?

  • (A) ऋणात्मक आवेश
  • (B) आवेश रहित
  • (C) धनात्मक आवेश
  • (D) उपर्युक्त सभी

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook