Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

31. स्टीम टरबाइनों से चलने वाली मशीन कहलाती है ?

  • (A) हाइड्रो जनरेटर
  • (B) टर्बो अल्टरनेटर
  • (C) गैसिस अल्टरनेटर
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

32. तुल्यकाली मोटर में किस हानि में भार के साथ परिवर्तन नहीं होते ?

  • (A) ताम्र हानियाँ
  • (B) हिस्टेरेसिस हानियाँ
  • (C) वायु घर्षण हानियाँ
  • (D) ये सभी

33. पेंटोड का प्रवर्धन गुणांक है ?

  • (A) उच्च होता है
  • (B) निम्न होता है
  • (C) अनंत होता है
  • (D) शून्य होता है

34. मूविंग आयरन यंत्र प्रकृकृकृकार्य करते हैं ?

  • (A) स्थिर विद्युत् प्रभाव
  • (B) विद्युत् चुंबकीय प्रभाव
  • (C) रासायनिक प्रभाव
  • (D) उष्मीय प्रभाव

35. थरमल रनवे किस युक्ति से संबंधित है ?

  • (A) डायोड एवं ट्रांजिस्टर
  • (B) केवल ट्रांजिस्टर
  • (C) केवल डायोड
  • (D) पेंटोड

36. तापन एलिमेंट के लिए अनुपयुक्त पदार्थ है ?

  • (A) निकिल
  • (B) क्रोमियम
  • (C) ताम्र
  • (D) लोहा

ADVERTISEMENT

37. प्रतिरोध हीटिंग में प्रयुक्त एलीमैंट का एक महत्वपूर्ण गुण है ?

  • (A) उच्च गुणांक
  • (B) उच्च प्रतिरोधकता
  • (C) निम्न प्रतिरोध ताप गुणांक
  • (D) ये सभी

38. विद्युत् प्रैस में नाइक्रोम एलिमेंट लिपटी रहती है ?

  • (A) माइका के साथ
  • (B) बैकलाइट के साथ
  • (C) एबोनाइट के साथ
  • (D) ये सभी

39. विद्युत् प्रैस में नाइक्रोम एलिमेंट लिपटी रहती है ?

  • (A) माइका के साथ
  • (B) बैकलाइट के साथ
  • (C) एबोनाइट के साथ
  • (D) ये सभी

40. वेव तथा लैप वाइंडिंग में पृष्ठ पिच बराबर होता है ?

  • (A) कुण्डली पिच
  • (B) औसत पिच
  • (C) दिक्परिवर्तन पिच
  • (D) परिणाम पिच

41. वेव वाइंडिंग में समांतर रास्ते होते हैं ?

  • (A) एक
  • (B) दो
  • (C) तीन
  • (D) चार

42. बिजली के प्रकाश स्त्रोत से ल्यूमिनेशन की जा सकती है ?

  • (A) सेमी डायरेक्ट
  • (B) इन्डायरेक्ट लाइटिंग
  • (C) डायरेक्ट लाइटिंग
  • (D) उपर्युक्त सभी

ADVERTISEMENT

43. कुण्डली का वह अंश जो स्टेटर कोड से बाहर रहता है कहलाता है ?

  • (A) अनुपयोगी पदार्थ
  • (B) निष्क्रिय पाश्र्व
  • (C) सक्रिय पाश्र्व
  • (D) कुण्डली तार

44. अपकेंद्रीय स्विच खुला होने का अर्थ है कि ?

  • (A) वाइण्डिंग शॉर्ट है
  • (B) स्विच शॉर्ट है
  • (C) वाइण्डिंग ग्राउण्डेड है
  • (D) वाइण्डिंग ओपन है

45. सिंगल फेज व थ्री फेज पावर फैक्टर मीटर किस टाइप के होते हैं ?

  • (A) इलेक्ट्रोडायनेमिक
  • (B) इण्डक्शन
  • (C) थर्मोकपल टाइप
  • (D) ये सभी

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook