Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

136. आसमानी विद्युत से ओवर हैड लाइनों की सुरक्षा हेतु लगाए जाते हैं ?

  • (A) रिले
  • (B) तड़ित चालाक
  • (C) स्टार्टर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

137. मूविंग आयरन यंत्रो की स्केल ?

  • (A) एक समान होती है
  • (B) मध्य में तंग होती है
  • (C) प्रारम्भ तथा अंत में तंग होती है
  • (D) उपर्युक्त सभी

138. किस प्रकार के ऐसी से डी. सी. कन्वर्टर में क्षतियाँ कम है और दक्षता अधिक है ?

  • (A) MG सैट
  • (B) रोटरी कन्वर्टर
  • (C) मैटल रेक्टिफायर
  • (D) मर्करी ऑफ़ रेक्टिफायर

139. सबसे अच्छा इंसुलेटिंग लिक्विड ट्रांसफार्मर के लिए होता है ?

  • (A) ग्रेड मिनरल ऑयल
  • (B) मिनरल ऑयल
  • (C) पानी
  • (D) हाइड्रोजन लिक्विड

140. मास्टर स्विच कौन-सी वायरिंग में लगाया जाता है ?

  • (A) गोदास वायरिंग
  • (B) सुरंग वायरिंग
  • (C) कारीडोर वायरिंग
  • (D) होस्टल वायरिंग

141. सावधानी के तौर पर गीजर का नियंत्रक स्विच, लगान चाहिए ?

  • (A) स्नान कक्ष के अंदर
  • (B) स्नान कक्ष के बाहर
  • (C) मुख्य स्विच के निकट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

142. प्रतिदीप्त दीपों में नवीनतम दीप है ?

  • (A) ग्लो दीप
  • (B) पूर्व-तप्त दीप
  • (C) शीघ्र प्रारम्भ दीप
  • (D) तुरंत प्रारम्भी दीप

143. फ़्लैशिंग परिपथ में प्रयोग किया जा सकने वाला प्रतिदीप्त दीप है ?

  • (A) शीघ्र प्रारम्भी दीप
  • (B) पूर्व-तप्त दीप
  • (C) बैलास्ट दीप
  • (D) तुरंत प्रारम्भी दीप

144. ओपन सर्किट टैस्ट द्वारा ज्ञात की जाती है ?

  • (A) वोल्टेज हानि
  • (B) कॉपर हानि
  • (C) आयरन हानि
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

145. ट्रांसफार्मर एक ?

  • (A) प्रवर्धक है
  • (B) गतिज मशीन है
  • (C) रोटरी कन्वर्टर है
  • (D) प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य कने वाली स्थैतिक मशीन है

146. तुल्यकाली मोटर में हटिंग का कारण है ?

  • (A) बीयरिंग में अधिक घर्षण
  • (B) शून्य भार
  • (C) वायु अन्तराल में वृद्धि
  • (D) परिवर्ती भार

147. फ़्लोरसेन्ट लैम्प से प्रति वाट उत्सर्जित प्रकाश होता है ?

  • (A) 60 ल्यूमेन
  • (B) 10 ल्यूमेन
  • (C) 20 ल्यूमेन
  • (D) 200 ल्यूमेन

ADVERTISEMENT

148. पावर फैक्टर बढ़ाते समय सिन्क्रोनस मोटर कहलाती है ?

  • (A) सिन्क्रोनस कंडेन्सर की तरह मोटर
  • (B) इंडक्शन मोटर
  • (C) स्लिपरिंग मोटर
  • (D) उपर्युक्त सभी

149. ए. सी. को डी. सी. में बदलने के प्रमुख साधन है ?

  • (A) रोटरी कन्वर्टर
  • (B) सिलिकॉन डायोड
  • (C) मर्करी ऑर्क रेक्टीफायर
  • (D) उपर्युक्त सभी

150. एक मर्करी ऑफ़ रेक्टीफायर में पॉजिटिव आयन आकर्षित होते है ?

  • (A) मर्करी पूल की तरफ
  • (B) शैल के नीचे की तरफ
  • (C) कैथोड की तरफ
  • (D) ऐनोड की तरफ

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook