Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

151. बकोल्ज रिले का प्रयोग होता है ?

  • (A) फर्नेस ट्रांसफॉर्मर में
  • (B) एयरकूल्ड ट्रांसफार्मर में
  • (C) ऑयल कूल्ड ट्रांसफार्मर में
  • (D) वेल्डिंग ट्रांसफॉर्मर में

ADVERTISEMENT

152. ट्रांसफॉर्मर में जिन सिरों पर सप्लाई देंगे, वह वाइन्डिंग कहलाती है ?

  • (A) सैकण्डरी वाइंडिंग
  • (B) प्राइमरी वाइन्डिंग
  • (C) A व B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

153. फेज वोल्टेज मापी जाती है ?

  • (A) लाइन व न्यूट्रल के बीच
  • (B) लाइन व फेज के बीच
  • (C) A व B दोनों गलत हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं

154. जनरेटर में मुख्य क्षेत्र की कुण्डलन हेतु प्रयुक्त चालक पदार्थ है ?

  • (A) मेगानिन
  • (B) कार्बन
  • (C) लोहा
  • (D) ताम्र

155. कम्यूटेशन को कम करने हेतु प्रयोग में आते हैं ?

  • (A) कंपन सेटिंग वाइंडिंग
  • (B) इंटरपोल
  • (C) मुख्य ध्रुव
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

156. शुद्ध इंडक्टिव परिपथ का पावर फैक्टर होता है ?

  • (A) शून्य लीडिंग
  • (B) शून्य लैगिंग
  • (C) यूनिटी
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

157. RC परिपथ का समय नियतांक प्रतिरोध (R) बढ़ाने पर ?

  • (A) घटता है
  • (B) बढ़ता है
  • (C) उपरोक्त A व B
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

158. डी. सी. कैपेसिटर का व्यवहार होता है ?

  • (A) शॉर्ट सर्किट के समान
  • (B) ओपन सर्किट के समान
  • (C) उसी प्रकार जिस प्रकार ac पर होता है
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

159. कम्पाउंडर जनरेटर में दो वाइंडिंग होती हैं ?

  • (A) सिरीज इंटरपोल
  • (B) सिरीज व शन्ट वाइडिंग
  • (C) सिरीज व कम्पसेटिंग वाइडिंग
  • (D) इंटरपोल वाइडिंग व कम्पन्न सेटिंग वाइडिंग

160. धातु सुपर कंडक्टिविटी का गुण प्रदर्शित करती है ?

  • (A) उच्चतम ताप व दाब की स्थिति में
  • (B) त्रिक बिंदु के समीप
  • (C) क्रांतिक ताप के समीप
  • (D) परम शून्य ताप के समीप

161. सोडियम वाष्प लैम्प का आयनीकरण विभव होता है ?

  • (A) 220 V
  • (B) 110 V
  • (C) 50 V
  • (D) 5 V

162. निम्न में से किस मीटर का स्केल लीनियर होता है ?

  • (A) थर्मोकपल मीटर
  • (B) मूविंग आयरन मीटर
  • (C) हॉट वायर मीटर
  • (D) मूविंग कॉयल मीटर

ADVERTISEMENT

163. शून्य भार पर प्रचलित मोटर में अचानक उत्तेजन समाप्त होने पर ?

  • (A) मोटर प्रत्यावर्तक की भांति कार्य करेगी
  • (B) मोटर रुक जायेगी
  • (C) मोटर चलती रहेगी
  • (D) मोटर की कुंडली जल जायेगी

164. एकल कलीय मोटरों के उष्मित होने का कारण है ?

  • (A) बीयरिंग में अधिक घर्षण
  • (B) अति भार
  • (C) कुण्डलन दोष
  • (D) उपर्युक्त में कोई भी या सभी

165. थ्री फेज इंडक्शन मोटर की रेटिंग होती है ?

  • (A) KW
  • (B) KVA
  • (C) HP
  • (D) KVAR

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook