Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi
भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।
अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz
91. निम्न में किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है ?
- (A) गुजरात
- (B) महाराष्ट्र
- (C) गोवा
- (D) पंजाब
ADVERTISEMENT
92. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) आय विधि
- (B) उत्पत्ति गणना विधि
- (C) (A) और (B) दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
93. हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है ?
- (A) जनसंख्या से
- (B) साक्षरता से
- (C) प्रति व्यक्ति आय से
- (D) राष्ट्रीय आय से
94. भारत में राष्ट्रीय आय संमकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है ?
- (A) योजना आयोग वित्त मंत्रालय
- (B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
- (C) भारतीय रिजर्व बैंक
- (D) इनमें से कोई नहीं
95. निम्नलिखित में आर्थिक विकास की बेहतर माप कौन-सी है ?
- (A) प्रयोज्य आय
- (B) सकल घरेलू उत्पाद
- (C) प्रति व्यक्ति आय
- (D) निवलराष्ट्रीय उत्पाद
96. देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था ?
- (A) दादाभाई नौरोजी
- (B) राष्ट्रीय आय समिति
- (C) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
97. प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को भाग दिया जाता है ?
- (A) देश के क्षेत्रफल से
- (B) देश की कुल जनसंख्या से
- (C) प्रयुक्त पूँजी के परिमाण
- (D) इनमें से कोई नहीं
98. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद को सर्वाधिक योगदान देता है ?
- (A) प्राथमिक क्षेत्र
- (B) तृतीयक क्षेत्र
- (C) द्वितीयक क्षेत्र
- (D) इनमें से कोई नहीं
99. मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है यह परिभाषा किसने प्रस्तुत की ?
- (A) मार्शल
- (B) हैन्सन
- (C) क्राउथर
- (D) क्रोउमर
100. 'ग्रेशम का नियम' निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
- (A) मुद्रा के प्रचलन
- (B) आपूर्ति एवं माँग
- (C) घाटे की अर्थव्यवस्था
- (D) मुद्रा के प्रचलन
101. किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है ?
- (A) विकसित देशों की
- (B) विकाशील देशों की
- (C) अर्द्धविकसित देशों की
- (D) ये सभी
102. ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमे शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृत्ति हो वह कहलाती है ?
- (A) सुलभ मुद्रा
- (B) सवर्ण मुद्रा
- (C) गर्म मुद्रा
- (D) दुर्लभ मुद्रा
ADVERTISEMENT
103. निम्नलिखित में से कौन मुद्रा का कार्य नहीं है ?
- (A) मूल्य का मापन
- (B) मूल्य का संचय
- (C) मूल्य का हस्तान्तरण
- (D) मूल्य का स्थिरीकरण
104. सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा चलाना कहलाता है ?
- (A) विमुद्रीकरण
- (B) अवमूल्यन
- (C) मुद्रा संकुचन
- (D) ये सभी
105. बाजार के नियम के प्रस्तुतकर्ता थे ?
- (A) जे. बी. से.
- (B) माल्थस
- (C) रिकार्डो
- (D) इनमें से कोई नहीं
India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook