Current Affairs-2018 Question In Hindi
1. आईसीसी ने राचेल हेयो फिलन्ट (वर्ष 2018 की महिला क्रिकेटर) पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
- (A) स्मृति मंधाना को
- (B) सोफी एक्लेस्टोन को
- (C) पूनम यादव को
- (D) एलिसा हीली को
2. वर्ष 2018 की आईसीसी महिला टी- टीम की कप्तान चुनी गयी है ?
- (A) मिताली राज
- (B) हरमनप्रीत कौर
- (C) सूजी बेट्स
- (D) इनमें से कोई नहीं
3. भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून-1018 के तहत पहले आर्थिक अपराधी घोषित किये गये हैं ?
- (A) ललित मोदी
- (B) विजय माल्या
- (C) मेहुल चौकसी
- (D) नीरव मोदी
4. 76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2018 में सर्वश्रेठ टीवी ड्रामा श्रृंखला का पुरस्कार का खिताब जीता है ?
- (A) बॉडीगार्ड
- (B) इफ बील स्ट्रीट कैन टॉक
- (C) द अमेरकिंस
- (D) इनमें से कोई नहीं
5. अमेरिका की पहली हिंदू सांसद जिन्होंने अमेरिका में 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का फैसला किया है ?
- (A) कमला हैरिस
- (B) निकी हेली
- (C) प्रमिला जयपाल
- (D) तुलसी गेवार्ड
6. वर्ष 2018 के लिए हिंदी भाषा का साहित्य अकेडमी के पुरस्कार से सम्मानित किये गये है ?
- (A) श्री सनंत तांती
- (B) श्री इंद्रजीत केसर
- (C) श्री परेश नरेंद्र कामत
- (D) चित्रा मुदगल
7. किस भारतीय क्रिकेटर को ICC 2018 की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में चुना गया है?
- (A) झूलन गोस्वामी
- (B) हरमनप्रीत कौर
- (C) पूजा राठौर
- (D) स्मृति मंधाना
8. हाल ही में, जारी स्टार्ट-अप रैंकिंग 2018 में कौनसा राज्य भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बना है?
- (A) पंजाब
- (B) उत्तरप्रदेश
- (C) पश्चिमी बंगाल
- (D) गुजरात
9. हाल ही में, कौन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच बने है?
- (A) डब्ल्यू. वी. रमन
- (B) गेरी क्रिस्टन
- (C) सचिन तेंदुलकर
- (D) केविन पीटरसन
10. हाल ही में, कौन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच बने है?
- (A) डब्ल्यू. वी. रमन
- (B) गेरी क्रिस्टन
- (C) सचिन तेंदुलकर
- (D) केविन पीटरसन