CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

301. एक अध्यापक का सबसे बड़ा शत्रु हो सकता है ?

  • (A) उसका धन का लोभ
  • (B) उसका उद्द्ण्ड छात्र
  • (C) उसका अहंकार जो उसके अंदर गुणात्मक सुधार आने नहीं देता
  • (D) उसका प्रधानाचार्य

ADVERTISEMENT

302. निम्न में से कौन-सा व्यवहार भावनात्मक बाधा को प्रदर्शित नहीं करता है ?

  • (A) भगोड़ापन
  • (B) बाल अपराध
  • (C) कमजोरों को डराने वाला
  • (D) स्वालीनता

303. निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है ?

  • (A) मुख्य धारा में डालकर
  • (B) समावेशित शिक्षा द्वारा
  • (C) समाकलन द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

304. प्रतिभाशाली होने का संकेत निम्न में से कौन नहीं है ?

  • (A) अभिव्यक्ति में अनूठापन
  • (B) कुतूहल
  • (C) विचारों में सृजनात्मकता
  • (D) दूसरों के साथ लड़ना

305. डिसलेक्सिया संबंधित है ?

  • (A) गणितीय विकार से
  • (B) मानसिक विकार से
  • (C) व्यावहारिक विकार से
  • (D) पठन विकार से

306. विशेष रूप से जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का प्रबंध होना चाहिए ?

  • (A) विशेष विद्यालय में
  • (B) दूसरे सामान्य बच्चों के साथ
  • (C) विशेष विद्यालयों में विशेष के लिए विकसित विधियों द्वारा
  • (D) विशेष विद्यालय में विशेष शिक्षकों द्वारा

ADVERTISEMENT

307. निम्नांकित मनोविज्ञान के अध्याय की विवरण पद्धति नहीं है ?

  • (A) प्रयोगात्मक पद्धति
  • (B) तुलनात्मक पद्धति
  • (C) विकासात्मक पद्धति
  • (D) व्यक्ति इतिहास पद्धति

308. मूल्यांकन का क्षेत्र है ?

  • (A) सीमित
  • (B) व्यापक
  • (C) संकुचित
  • (D) असीमित

309. शिक्षण प्रक्रिया के अंग हैं ?

  • (A) शिक्षण को सार्थक बनाने वाले ज्ञानानुभव
  • (B) शिक्षण के उद्देश्य
  • (C) शिक्षण का मूल्यांकन
  • (D) उपरोक्त सभी

310. शिक्षा का संबंध है ?

  • (A) शिक्षा के उद्देश्यों से
  • (B) कक्षा पर्यावरण व वातावरण से
  • (C) शिक्षार्थी व शिक्षक से
  • (D) उपरोक्त सभी से

311. मनोविज्ञान को शुद्ध विज्ञान माना है ?

  • (A) एण्डरसन ने
  • (B) स्टीफन ने
  • (C) स्टाउट ने
  • (D) जेम्स ड्रैवर ने

312. मानव मन को प्रभावित करने वाला कारक है ?

  • (A) अभिक्षमताएँ
  • (B) व्यक्ति की रुचियाँ
  • (C) अभियोग्यताएँ व वातावरण
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

313. मनोविज्ञान ?

  • (A) आत्मा का विज्ञान है
  • (B) चेतना का विज्ञान है
  • (C) मन का विज्ञान है
  • (D) उपरोक्त सभी

314. मनोविज्ञान को व्यवहार का विज्ञान कहा ?

  • (A) वुडवर्थ ने
  • (B) वोरिंग ने
  • (C) गैरिसन ने
  • (D) वाटसन ने

315. शैशवावस्था में बालक में पाया जाता है ?

  • (A) आश्रितता
  • (B) अनुकरण करना
  • (C) सहयोग लेना
  • (D) उपरोक्त सभी

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook