CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

271. यदि एक छात्र प्रतिदिन विलम्ब से विद्यालय आता है, तो उपयुक्त होगा ?

  • (A) प्रधानाचार्य से उसकी शिकायत की जाये
  • (B) उसे कक्षा से निष्कासित कर दिया जाये
  • (C) छात्रों के सामने उसे दण्डित किया जाये
  • (D) उसके कारणों का पता लगाया जाये

ADVERTISEMENT

272. एक शिक्षक की दृष्टि से विद्यालय में छात्र-संघ संगठन के बारे में आपकी धारणा है ?

  • (A) छात्रों में नेतृत्व की भावना का विकास होता है
  • (B) छात्रों का समय नष्ट होता है
  • (C) अध्यापकों पर कार्य भार बढ़ता है
  • (D) छात्रों में अनुशासनहीनता पनपती है

273. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है ?

  • (A) अधिक धन का होना
  • (B) अधिकारी के घर में जन्म लेना
  • (C) परिस्थितियों से अच्छा समायोजन
  • (D) भाग्यशाली होना

274. आप कक्षा में धीरे-धीरे सीखने वाले छात्र के लिए क्या करेंगे ?

  • (A) उसका कारण जानकार उपचारात्मक विधि अपनायेंगे
  • (B) अन्य छात्रों की अपेक्षा अधिक गृह-कार्य देंगे
  • (C) उसको पारितोषिक प्राप्त करने को प्रोत्साहित करेंगे
  • (D) उसका व्यक्तित्व-शिक्षण करेंगे

275. यदि कक्षा में कोई छात्र भयवश प्रश्न का उत्तर जानते हुए भी ठीक प्रकार से नहीं दे पाता है, तो आप उसे ?

  • (A) दूसरे छात्र से पूछ लेंगे
  • (B) उत्तर देने के लिये बार-बार कहेंगे
  • (C) भय के मूल कारणों को जानेंगे
  • (D) स्वयं उत्तर बता देंगे

276. विद्यालय में योग-शिक्षा के संदर्भ में आपका विचार है कि ?

  • (A) इससे छात्रों का मन-मस्तिष्क सबल होगा
  • (B) इससे छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा
  • (C) यह मनोरंजन का साधन है
  • (D) कोई लाभ नहीं होगा

ADVERTISEMENT

277. बहरों के लिए शिक्षा व्यवस्था क्षेत्र में किसका नाम उल्लेखनीय है ?

  • (A) हेलन केलर
  • (B) विलियम जोन्स
  • (C) एनी बेसेंट
  • (D) मेरिया मॉन्टेसरी

278. अन्धे बच्चों को पढ़ाने वाले अध्यापकों की ट्रेंनिंग देने वाला स्कूल कहाँ है ?

  • (A) भोपाल
  • (B) देहरादून
  • (C) भुवनेश्वर
  • (D) चण्डीगढ़

279. शिक्षा संस्कृति का परिरक्षण ही नहीं करती वरन उसको ?

  • (A) आध्यात्मिक भी बनाती है
  • (B) समृद्ध भी बनाती है
  • (C) परिभाषित भी करती है
  • (D) लोकरंजक भी बनाती है

280. एक छात्र ने आपके प्रश्न का जो उत्तर दिया वह पाठ्य पुस्तक में नहीं नहीं है, आप ?

  • (A) उत्तर को स्पष्ट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे
  • (B) उस उत्तर को नहीं मानेंगे
  • (C) उसे शरारती छात्र समझेंगे
  • (D) उसका मजाक बनायेंगे

281. मानसिक दृष्टि से पिछड़े बच्चे आमतौर से अधिक ?

  • (A) निष्ठावान होते हैं
  • (B) संवेदनशील होते हैं
  • (C) अनुशासनहीन होते हैं
  • (D) शक्तिशाली होते हैं

282. निम्नलिखित में किस छात्र को आप मेघावी छात्र मानते हैं ?

  • (A) जिसकी स्मरण शक्ति अच्छी हो
  • (B) जो आगे की सीट पर बैठता
  • (C) जो कक्षा के अन्य छात्रों से श्रेठ हो
  • (D) जो जिज्ञासु हो

ADVERTISEMENT

283. विशिष्ठ शिक्षा का संबंध किससे है ?

  • (A) मेधावी छात्रों की शिक्षा के कार्यक्रम से
  • (B) प्रोढ़ों की शिक्षा के कार्यक्रम से
  • (C) विकलांगों की शिक्षा के कार्यक्रम से
  • (D) B तथा C दोनों

284. निम्नलिखित में से कौन-सी समस्या शारीरिक दृष्टि से विकलांग बच्चे की होगी ?

  • (A) पाठ्यक्रम की तयारी की
  • (B) विशेष सवारी की
  • (C) अक्सर गैरहाजिरी की
  • (D) A और B दोनों

285. विकलांगों की शिक्षा भी सामान्य बच्चों के साथ होनी चाहिए क्योंकि ?

  • (A) वे किस्मत के मारे हैं
  • (B) वे सहानुभूति के पात्र हैं
  • (C) उनमें सामान्य जीवन जीने का साहस आता है
  • (D) उनके लिए अलग व्यवस्था संभव नहीं हो सकती

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook