Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके

556. कंप्यूटर को इंटरनेट में जोड़ने में मदद करता है ?

  • (A) केबल
  • (B) ब्राउजर
  • (C) नेट फिट
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

557. ‘org’ का संबन्ध किस क्षेत्र से है ?

  • (A) गैर-व्यावसायिक
  • (B) संगठन
  • (C) व्यावसायिक
  • (D) शिक्षा

558. ‘.com’ डोमेन का संबंध है ?

  • (A) कला से संबंध
  • (B) व्यक्तिगत विशेषता
  • (C) व्यापारिक संस्था
  • (D) ये सभी

559. भारत में इंटरनेट की सुबिधा कब से प्रारंभ हुई थी ?

  • (A) 1994
  • (B) 1993
  • (C) 1995
  • (D) 1992

560. वेबसाइट का एड्रेस निम्नलिखित में से कहलाता है ?

  • (A) URL
  • (B) User Address
  • (C) User ID
  • (D) ये सभी

561. नियमों का एक सेट है ?

  • (A) डोमेन
  • (B) रिसोर्स लोकेटर
  • (C) प्रोटोकॉल
  • (D) यूआरएल

ADVERTISEMENT

562. उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं ?

  • (A) मेश
  • (B) स्टार
  • (C) रिंग
  • (D) ट्री

563. किसका लघु रूप है ?

  • (A) लार्ज एरिया नोड्स
  • (B) लार्ज एरिया नेटवर्क
  • (C) लोकल एरिया नेटवर्क
  • (D) लोकल एरिया नोड्स

564. टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है ?

  • (A) नेटवर्क स्विच
  • (B) डेस्कटॉप
  • (C) नेटवर्क स्टेशन
  • (D) नेटवर्क सर्वर

565. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ?

  • (A) एंकर
  • (B) रेफरेन्स
  • (C) हाइपरलिंक
  • (D) URL

566. ई-मेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है ?

  • (A) टू
  • (B) सब्जेक्ट
  • (C) कन्टेन्ट्स
  • (D) CC

567. अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं ?

  • (A) यूजनेट
  • (B) बैकबोन
  • (C) स्पैम
  • (D) न्यूजग्रुप

ADVERTISEMENT

568. भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ?

  • (A) समाजवादी पार्टी
  • (B) भारतीय जनता पार्टी
  • (C) लोक जनशक्ति पार्टी
  • (D) राष्ट्रिय जनता पार्टी

569. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है ?

  • (A) सिक्किम
  • (B) असम
  • (C) झारखण्ड
  • (D) आंध्र प्रदेश

570. HTML का पूरा नाम क्या है ?

  • (A) Hyper Text Mail Language
  • (B) Hyper Tech Mark Up Language
  • (C) Hyper Tech Mail Language
  • (D) Hyper Text Mark Up Language

Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज

Computer In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook