Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK
कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके
496. IBM क्या है ?
- (A) कम्पनी
- (B) प्रोग्राम
- (C) हार्डवेयर
- (D) सॉफ्टवेयर
ADVERTISEMENT
497. माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
- (A) विन्डोज कम्पनी
- (B) विस्टा
- (C) विन्डोज- 7
- (D) इनमें से कोई नहीं
498. कम्प्यूटर बंद होने पर किसके कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं ?
- (A) मेमोरी
- (B) स्टोरेज
- (C) इनपुट
- (D) आउटपुट
499. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है ?
- (A) स्केनर
- (B) ट्रेक
- (C) माउस
- (D) इनमें से कोई नहीं
500. मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है ?
- (A) हार्ड डिस्क पर
- (B) केवल माउस स्मृति में
- (C) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में
- (D) उक्त में कोई नहीं
501. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास होता है ?
- (A) 16 बिट तक
- (B) 32 बिट तक
- (C) 128 बिट तक
- (D) 64 बिट तक
ADVERTISEMENT
502. बाई डिफॉल्ट डक्युमेन्ट किस मोड में प्रिंट होता है ?
- (A) लैंडस्केप
- (B) पोर्ट्रेट
- (C) पेज सेटअप
- (D) इनमें से कोई नहीं
503. डिरेक्टरी में डिरेक्टरी को क्या कहा जाता है ?
- (A) पार्ट डिरेक्टरी
- (B) मिनी डिरेक्टरी
- (C) सब डिरेक्टरी
- (D) जूनियर डिरेक्टरी
504. परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ?
- (A) डाटाबेस
- (B) यूटिलिटी फाइल
- (C) डाटाशीट
- (D) स्प्रेडशीट
505. नयी स्लाइड के लिए की-बोर्ड शार्टकट क्या है ?
- (A) Ctrl + M
- (B) Ctrl + N
- (C) Ctrl + Shift + N
- (D) Ctrl + S
506. एमएस-वर्ड डॉक्यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान क्या दर्शाता है ?
- (A) स्पेलिंग में त्रुटि
- (B) प्रिंटिंग त्रुटि
- (C) ऐड्रेस ब्लाक
- (D) ग्रामर त्रुटि
507. एक्सेल में सेल की पहचान निम्न में से कौन करता है ?
- (A) एड्रेस
- (B) फार्मूला
- (C) लेबल
- (D) नाम
ADVERTISEMENT
508. भारत में सुपर कम्प्यूटर ‘परम’ का निर्माण कहाँ किया गया ?
- (A) हैदराबाद में
- (B) बंगलौर में
- (C) दिल्ली में
- (D) पुणे में
509. डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है ?
- (A) केवल तर्क
- (B) गणना एवं तर्क
- (C) मापन
- (D) इलेक्ट्रॉनिक परिपथ
510. ‘निर्वात ट्यूब’ किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से संबंधित है ?
- (A) तृतीय पीढ़ी कम्प्यूटर
- (B) प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर
- (C) द्वितीय पीढ़ी कम्प्यूटर
- (D) इनमें से कोई नहीं
Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज
Computer In Hindi |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook