Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK
कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके
616. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था ?
- (A) जॉन. जी. कैमी
- (B) जिम क्लार्क
- (C) निकोलस बर्थ
- (D) निकोलस बर्थ
ADVERTISEMENT
617. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ?
- (A) 1964
- (B) 1968
- (C) 1975
- (D) 1955
618. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?
- (A) चार्ट
- (B) हल चार्ट
- (C) मिक्स चार्ट
- (D) फ्लोचार्ट
619. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?
- (A) BASIC
- (B) FORTRAN
- (C) COBOL
- (D) PASCAL
620. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है ?
- (A) वैज्ञानिक कार्य
- (B) व्यावसायिक कार्य
- (C) ग्राफिक कार्य
- (D) इनमें से कोई नहीं
621. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया है ?
- (A) COBOL
- (B) PASCAL
- (C) FORTRAN
- (D) BASIC
ADVERTISEMENT
622. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा है ?
- (A) COBOL
- (B) FORTRAN
- (C) C++
- (D) PASCAL
623. मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ?
- (A) पेरिफेरल्स
- (B) BUS
- (C) CMOS
- (D) फ्लैश मेमोरी
624. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?
- (A) की बोर्ड
- (B) फादर बोर्ड
- (C) मदर बोर्ड
- (D) ये सभी
625. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?
- (A) पोर्ट
- (B) येश
- (C) रिंग
- (D) बस
626. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?
- (A) इण्डियन ब्रेन मशीन
- (B) इण्डियन विजनेस मशीन
- (C) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
- (D) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
627. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ?
- (A) USB
- (B) MIDI
- (C) MINI
- (D) BUS
ADVERTISEMENT
628. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ?
- (A) मदरबोर्ड
- (B) सेमी कंडक्टर
- (C) कोप्रोसैसर
- (D) प्रोसैसर
629. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?
- (A) CPU
- (B) हार्डवेयर
- (C) फ्लॉपी डिस्क
- (D) डिस्क ड्राइव
630. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ?
- (A) RAM
- (B) हार्ड डिस्क
- (C) सर्किट बोर्ड
- (D) ROM
Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज
Computer In Hindi |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook