CG GK - Chhattisgarh GK - Chhattisgarh GK In Hindi

छत्तीसगढ़ भारत के 28 राज्यों में से एक है इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ। छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | छत्तीसगढ़ जीके | CG GK In Hindi

91. छत्तीसगढ़ राज्य में दुर्लभ प्रजाति का अजगर पाइथन रेटिकुलेटस किस जिले में पाया जाता है ?

  • (A) बस्तर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) दन्तेवाड़ा
  • (D) सरगुजा

ADVERTISEMENT

92. बादलखोल वन्य जीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) बस्तर
  • (B) जशपुर
  • (C) रायपुर
  • (D) बिलासपुर

93. पामेड़ वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) सरगुजा
  • (B) बीजापुर
  • (C) बिलासपुर
  • (D) रायपुर

94. भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) कर्वधा
  • (C) जशपुर
  • (D) बिलासपुर

95. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य राज्य का सबसे बड़ा वन्य जीव अभयारण्य कौन-सा है ?

  • (A) अचानकमार
  • (B) समरसोत
  • (C) सीतानदी
  • (D) तमोर पिंगला

96. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य राज्य का सबसे छोटा वन्य जीव अभयारण्य कौन-सा है ?

  • (A) पामेड़
  • (B) वैरमगढ़
  • (C) बादलखोल
  • (D) उदयन्ती

ADVERTISEMENT

97. इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है ?

  • (A) रीवा
  • (B) सरगुजा
  • (C) बीजापुर
  • (D) बिलासपुर

98. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ में नहीं हैं ?

  • (A) इन्द्रावती
  • (B) काजीरंगा
  • (C) गुरु घासी गढ़
  • (D) कांगेर घाटी

99. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ?

  • (A) नर्मदा
  • (B) मण्ड
  • (C) महानदी
  • (D) इन्द्रावती

100. महानदी की उत्पत्ति किस राज्य से होती है ?

  • (A) ओडिशा
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) छत्तीसगढ़
  • (D) म. प्र.

101. महानदी किस जिले से निकलती है ?

  • (A) रायगढ़
  • (B) सरगुजा
  • (C) धमतरी
  • (D) बिलासपुर

102. इनमें से कौन-सा वन्य प्राणी अभयारण्य छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित नहीं हैं ?

  • (A) बारनवापारा
  • (B) कांगेर घाटी
  • (C) अचानकमार
  • (D) बान्धवगढ़

ADVERTISEMENT

103. छत्तीसगढ़ की दूसरी महत्वपूर्ण नदी है ?

  • (A) इन्द्रावती
  • (B) ईव
  • (C) जोंक
  • (D) शिवनाथ

104. कोरबा शहर किस नदी के किनारे स्थित है ?

  • (A) नारंगी
  • (B) खारून
  • (C) हसदो
  • (D) अरपा

105. जशपुर की खुरजा पहाड़ी से निकलने वाली नदी है ?

  • (A) इर्ब
  • (B) रिहन्द
  • (C) कन्हार
  • (D) दूध

CG GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - CG GK Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook