CG GK - Chhattisgarh GK - Chhattisgarh GK In Hindi

छत्तीसगढ़ भारत के 28 राज्यों में से एक है इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ। छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | छत्तीसगढ़ जीके | CG GK In Hindi

76. चंगभाखड पहाड़ी स्थित है ?

  • (A) कोरिया में
  • (B) सरगुजा में
  • (C) जशपुर में
  • (D) बलरामपुर में

ADVERTISEMENT

77. निम्नलिखित में से कौन-सा भौतिक विभाग छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक क्षेत्र घेरता है ?

  • (A) बस्तर का मैदान
  • (B) जशपुर उच्च भूमि
  • (C) चांगभखड़ा पहाड़ियाँ
  • (D) शिवनाथ बेसिन

78. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र कम वर्षा प्राप्त करता है ?

  • (A) मैकाल रेंज
  • (B) राय गढ़ पठार
  • (C) बस्तर पठार
  • (D) पाठ क्षेत्र

79. छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला है ?

  • (A) बस्तर
  • (B) रायगढ़
  • (C) सरगुजा
  • (D) जशपुर

80. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से लगभग कितने प्रतिशत वन क्षेत्र में साल वन है ?

  • (A) 30 %
  • (B) 40 %
  • (C) 60 %
  • (D) 54 %

81. राज्य के किस जिले में सर्वाधिक आरक्षित वन पाए जाते हैं ?

  • (A) बस्तर
  • (B) दुर्ग
  • (C) दन्तेवाड़ा
  • (D) सरगुजा

ADVERTISEMENT

82. छत्तीसगढ़ में देश का लगभग कितने प्रतिशत तेन्दु पत्ता उत्पन्न होता है ?

  • (A) 10 %
  • (B) 15 %
  • (C) 20 %
  • (D) 27 %

83. सागौन के वन छत्तीसगढ़ के किस जिले में पाए जाते हैं ?

  • (A) बस्तर
  • (B) जशपुर
  • (C) सरगुजा
  • (D) बिलासपुर

84. निम्न में से कौन-सा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग हैं ?

  • (A) राजनांदगांव
  • (B) कोरबा
  • (C) बस्तर
  • (D) रायपुर

85. छत्तीसगढ़ का वन क्षेत्रफल देश के कुल वन क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है ?

  • (A) 8 %
  • (B) 14 %
  • (C) 22 %
  • (D) 24 %

86. छत्तीसगढ़ के नवीनतम वन्य जिव अभयारण्य है ?

  • (A) अबूझमाड़
  • (B) भोरमदेव
  • (C) मायकोट
  • (D) समरसोत

87. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस जिले में सबसे कम वन क्षेत्र है ?

  • (A) दुर्ग
  • (B) महासमुन्द
  • (C) कवर्धा
  • (D) जांजगीर-चांपा

ADVERTISEMENT

88. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस जिले में सबसे अधिक वन क्षेत्र है ?

  • (A) कोरबा
  • (B) महासमुन्द
  • (C) कोरिया
  • (D) सरगुजा

89. निम्नलिखित में से किस स्थान को साल वनों की द्वीप कहा जाता है ?

  • (A) सरगुजा
  • (B) राजनांदगांव
  • (C) कांकेर
  • (D) बस्तर

90. छत्तीसगढ़ का कौन-सा नेशनल पार्क प्रोजेक्ट टाइगर के अन्तगर्त है ?

  • (A) कुटरू राष्ट्रीय उद्यान
  • (B) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
  • (C) राष्ट्रीय उद्यान
  • (D) राष्ट्रीय उद्यान

CG GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - CG GK Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook