Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

Top 100 Chemistry GK

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1441. एक शुष्क सेल में निम्न में से किसका उपयोग इलेक्ट्रोलाइट्स की तरह प्रयोग होता है ?

  • (A) सोडियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
  • (B) अमोनियम क्लोराइड और कैल्शियम क्लोराइड
  • (C) अमोनियम और जिंक क्लोराइड
  • (D) मैग्नीशियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड

ADVERTISEMENT

1442. रसायनों का सम्राट किसे कहते हैं ?

  • (A) सल्फ्यूरिक अम्ल
  • (B) नाइट्रस अम्ल
  • (C) नाइट्रिक अम्ल
  • (D) सल्फुरस अम्ल

1443. कसीस का तेल है ?

  • (A) सल्फ्यूरिक अम्ल
  • (B) सल्फुरस अम्ल
  • (C) नाइट्रिक अम्ल
  • (D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

1444. ओलियम है ?

  • (A) एसीटिक अम्ल
  • (B) नाइट्रिक अम्ल
  • (C) सधूम्र सल्फ्यूरिक अम्ल
  • (D) साइट्रिक अम्ल

1445. सल्फ्यूरिक अम्ल के औद्यौगिक उत्पादन की विधि है ?

  • (A) लेड कक्ष विधि
  • (B) सम्पर्क विधि
  • (C) उपर्युक्त दोनों
  • (D) इनमे से कोई भी नही

1446. निम्नलिखित विद्युत अपघटयों के विलयन में से किसको कार की बैटरी में प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) नाइट्रिक अम्ल
  • (B) स्ल्युरिक अम्ल
  • (C) पोटेशियम नाइट्रेट
  • (D) सोडियम सल्फेट

ADVERTISEMENT

1447. बैटरियों में कौन सा अम्ल संग्रहित होता है ?

  • (A) नाइट्रिक अम्ल
  • (B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  • (C) एसिटिक अम्ल
  • (D) सल्फ्यूरिक अम्ल

1448. लेड संचायक बैटरी के आवेशित होने पर क्या होता है ?

  • (A) लेड सल्फेट की खपत होती है
  • (B) लेड बनता है
  • (C) सल्फ्यूरिक अम्ल की खपत होती है
  • (D) सल्फ़र डाइऑक्साइड बनता है

1449. रसायन उद्योग में कौन सा तेज़ाब ' मूल रसायन ' माना जाता है ?

  • (A) सल्फुरस अम्ल
  • (B) सल्फ्यूरिक अम्ल
  • (C) एसिटिक अम्ल
  • (D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

1450. तनु गंधकाम्ल की जस्ते के साथ प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है ?

  • (A) सल्फर डायऑक्साइड
  • (B) सल्फर ट्राइऑक्साइड
  • (C) हाइड्रोजनसल्फाइड
  • (D) हाइड्रोजन

1451. अम्ल वर्षा में निम्न में से किसकी अधिकता होती है ?

  • (A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  • (B) नाइट्रिक अम्ल
  • (C) सल्फ्यूरिक अम्ल
  • (D) कार्बोलिक अम्ल

1452. विद्युत केन्द्रों से उत्सर्जित कौन-सी गैस अम्लीय वर्षा का कारण बनती है ?

  • (A) कार्बन डाईऑक्साइड
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) सल्फर डाईऑक्साइड
  • (D) हीलियम

ADVERTISEMENT

1453. चीनी पर सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर वह झुलस जाती है , इस प्रक्रिया में चीनी का ?

  • (A) अवकरण हो जाता है
  • (B) निर्जलीकरण हो जाता है
  • (C) सल्फोनिकरण हो जाता है
  • (D) ऑक्सीकरण हो जाता है

1454. कैरो अम्ल के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) H₂SO₄
  • (B) H₂S₂O₇
  • (C) H₂S₂O₈
  • (D) H₂SO₅

1455. मार्शल अम्ल के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) H₂S₂O₇
  • (B) H₂S₂O₈
  • (C) H₂SO₄
  • (D) H₂SO₅

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook