Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

Top 100 Chemistry GK

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1381. अम्ल वर्ष (Acid Rain) इसके कारण होती है ?

  • (A) CO और CO₂
  • (B) NO₂ और O₂
  • (C) SO₂ और O₂
  • (D) SO₂ और NO₂

ADVERTISEMENT

1382. किस कारण से स्टोन कैंसर होता है ?

  • (A) विश्वव्यापी तापन
  • (B) रेडियोधर्मिता
  • (C) जीव आण्विक क्रिया
  • (D) अम्ल वर्षा

1383. अमोनिया में उपस्थित होता है ?

  • (A) हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन
  • (B) सल्फ़र
  • (C) क्लोरिन
  • (D) नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन

1384. हैबर विधि द्वारा किसका उत्पादन किया जाता है ?

  • (A) नाइट्रिक अम्ल
  • (B) अमोनिया
  • (C) सोडियम कार्बोनेट
  • (D) सल्फ्यूरिक अम्ल

1385. हैबर विधि द्वारा अमोनिया के उत्पादन में किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है ?

  • (A) प्लेटिनम
  • (B) एलुमिना
  • (C) लोहा
  • (D) निकेल

1386. अमोनिया का एक गुण कौन सा है ?

  • (A) यह गन्धरहित गैस है
  • (B) यह पीट गैस होती है
  • (C) इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है
  • (D) यह जल में अविलेय है

ADVERTISEMENT

1387. जल में आसानी से घुलनशील है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) अमोनिया
  • (C) आयोडीन
  • (D) कार्बन

1388. घरेलु प्रशीतत्र में आम तौर पर कौन सा प्रशीतक प्रयोग करते हैं ?

  • (A) अमोनिया
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) फ़्रिऔन
  • (D) निऑन

1389. अश्रु गैस है ?

  • (A) हाइड्रोजन कार्बाइड
  • (B) अमोनिया
  • (C) हाइड्रोजन सल्फाइड
  • (D) क्लोरिन

1390. पीतल के बर्तन की कलई करते समय गरम बर्तन की सफाई के लिए प्रयोग किये जाने वाले अमोनियम क्लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुंआ है ?

  • (A) अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का
  • (B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का
  • (C) अमोनिया का
  • (D) कार्बन मोनोऑक्साइड

1391. क अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है| यह गैस लाल लिटमस को नीला कर देती ही तथा हाइड्रोज क्लोराइड के साथ सफेद धुंआ देती है , यह गैस है ?

  • (A) कार्बन मोनोऑक्साइड
  • (B) अमोनिया
  • (C) नाइट्रस ऑक्साइड
  • (D) सल्फर डाइऑक्साइड

1392. हैबर विधि द्वारा अमोनिया के निर्माण के लिए उपयुक्त दशाएं हैं ?

  • (A) निम्न दाब और निम्न ताप
  • (B) निम्न दाब और उच्च ताप
  • (C) उच्च दाब और उच्च ताप
  • (D) उच्च दाब और निम्न ताप

ADVERTISEMENT

1393. एक्वारेजिया आयतन में 1:3 के अनुपात में निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है ?

  • (A) सान्द्र HCI और सान्द्र HNO₃
  • (B) सान्द्र HNO₃ और सान्द्र H₂SO₄
  • (C) सान्द्र HNO₃ और सान्द्र HCI
  • (D) तनु HCI और तनु HNO₃

1394. फास्फोरस का अणु सूत्र है ?

  • (A) P₂
  • (B) P₁
  • (C) P₄
  • (D) P₃

1395. फॉस्फोरस का सबसे स्थायी अपरूप है ?

  • (A) लाल फॉस्फोरस
  • (B) काला फॉस्फोरस
  • (C) पीला फॉस्फोरस
  • (D) बैंगनी फॉस्फोरस

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook