Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

Top 100 Chemistry GK

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1366. जलती हुई सीक को नाइट्रोजन से भरे जार में ले जाने पर वह ?

  • (A) अपरिवर्तित रहती है
  • (B) बुझ जाती है
  • (C) धीमे हो जाती है
  • (D) और तेज जलती है

ADVERTISEMENT

1367. कृत्रिम गर्भाधान के लिए बैलों के वीर्य को रखा जाता है ?

  • (A) द्रव ऑक्सीजन में
  • (B) द्रव नाइट्रोजन में
  • (C) द्रव हाइड्रोजन में
  • (D) द्रव अमोनिया में

1368. वायु का मुख्य संघटक है ?

  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) ऑक्सीजन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) नाइट्रोजन

1369. फ्लैश बल्बों में किसके वायुमंडल में मैग्नीशियम का तार रखा जाता है ?

  • (A) ओजोन
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) हाइड्रोजन

1370. विद्युत बल्बों में प्रयोग की जाने वाली गैस है ?

  • (A) हाइड्रोजन
  • (B) ऑक्सीजन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) इनमे से कोई भी नहीं

1371. नाइट्रोजन के खोजकर्ता हैं ?

  • (A) कैवेंडिश
  • (B) रदरफोर्ड
  • (C) चैडविक
  • (D) रैमजे

ADVERTISEMENT

1372. क्रायोजेनिक द्रव है ?

  • (A) द्रव अमोनिया
  • (B) शुष्क बर्फ
  • (C) द्रव सल्फ़र डाइऑक्साइड
  • (D) द्रव नाइट्रोजन

1373. बढ़ते हुए पौधों को निम्नलिखित में से किस तत्व की सबसे अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है ?

  • (A) लौह
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) फास्फोरस
  • (D) कैल्सियम

1374. निम्न में कौन सी गैस हवा में सबसे अधिक मात्रा में होती है ?

  • (A) आर्गन
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) कार्बन डाइऑक्साइड

1375. नाइट्रोजन का विस्फोटक यौगिक है ?

  • (A) N₂O₅
  • (B) NH₃
  • (C) NF₃
  • (D) NCI₃

1376. निम्न में से किस उर्वरक में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है ?

  • (A) अमोनियम सल्फेट
  • (B) अमोनियम नाइट्रेट
  • (C) कैल्शियम नाइट्रेट
  • (D) यूरिया

1377. आकाश में बिजली चमकने पर कौन-सी गैस उत्पन्न होती है ?

  • (A) NO₂
  • (B) NO
  • (C) N₂O₅
  • (D) N₂O

ADVERTISEMENT

1378. प्रकाश रासायनी धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन-सा एक गैस उत्पन्न होता है ?

  • (A) ओजोन
  • (B) मीथेन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) नाइट्रोजन ऑक्साइड

1379. वह कौन सी वायुमंडलीय प्रदूषक गैस है जब वह शरीर की कोशिकाओं में उत्पन्न होकर ह्रदय रोग की चिकित्सा में प्रयुक्त होती है ?

  • (A) सल्फ़र डाइऑक्साइड
  • (B) नाइट्रस ऑक्साइड
  • (C) कार्बन मोनोऑक्साइड
  • (D) नाइट्रिक ऑक्साइड

1380. हास्य गैस है ?

  • (A) नाइट्रस ऑक्साइड
  • (B) नाइट्रोजन ट्राईऑक्साइड
  • (C) नाइट्रोजन पेंटाक्साइड
  • (D) नाइट्रिक ऑक्साइड

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook