Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1966. अपमार्जक (डिटर्जेंट) पृष्ठ को किस सिद्धानत पर साफ करते हैं ?

  • (A) श्यानता
  • (B) प्रत्यास्थता
  • (C) प्लवन
  • (D) पृष्ठ तनाव

ADVERTISEMENT

1967. पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निम्न में से किस इस्तेमाल किया जाता है ?

  • (A) ट्राइएथिल सीसा
  • (B) ट्राइमेथिल सीसा
  • (C) टेट्रामेथिल सीसा
  • (D) टेट्राएथिल सीसा

1968. रसोई की गैस एक मिश्रण है ?

  • (A) कार्बन मोनोक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड का
  • (B) ब्यूटेन और प्रोपेन का
  • (C) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन का
  • (D) मीथेन और एथिलीन का

1969. एल०पी०जी० सिलिण्डर में दाब के अन्तर्गत द्रव-रूप में मुख्यतः गैसों के किस मिश्रण को भरा जाता है ?

  • (A) हैक्सेन और ऑक्टेन
  • (B) प्रोपेन और ब्यूटेन
  • (C) ईथेन और हैक्सेन
  • (D) मीथेन और ईथेन

1970. टेट्राएथिल लेड (टी०ई०एल०) निम्नलिखित में से क्या है ?

  • (A) फॉसिल ईंधन दहन में उत्प्रेरक
  • (B) अपस्फोटरोधी यौगिक (एटिनॉक कम्पाउंड)
  • (C) अपचायक
  • (D) प्रति ऑक्सीकारक

1971. जिस प्लास्टिक से कंधे, खिलौने, कटोरे आदि बनाए जाते हैं, उसका नाम है ?

  • (A) पॉलियूरिथेन
  • (B) टेफ्लॉन
  • (C) मेटेलिक पॉलिसल्फाइड
  • (D) पॉलिस्टाइरीन

ADVERTISEMENT

1972. निम्नलिखित में से संश्लिष्ट पॉलीमर कौन-सा है ?

  • (A) मंड (स्टार्च)
  • (B) पॉलिस्टाइरीन
  • (C) प्रोटीन
  • (D) सिल्क

1973. निम्नलिखित में से कौन-सी पेट्रोलियम मोम है ?

  • (A) कार्नोबा मोम
  • (B) जोजोबा मोम
  • (C) पैराफिन मोम
  • (D) मधु-मोम

1974. मोमबत्ती बनाने के लिए प्रयुक्त मोम रासायनिक दृष्टि से एक मिश्रण है ?

  • (A) ऐलिफैटिक और ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बनों का
  • (B) चक्रीय (साइक्लिक) हाइड्रोकार्बनों का
  • (C) ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बनों का
  • (D) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बनों का

1975. व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है ?

  • (A) कोल-तार
  • (B) ऊर्ण मोम
  • (C) पादप गोंद
  • (D) पेट्रोलियम

1976. हाइड्रोकार्बन का प्राकृतिक स्रोत है ?

  • (A) कार्बोहाइड्रेट्स
  • (B) कोयला
  • (C) जीवभार
  • (D) कच्चा तेल

1977. पेट्रोलियम एक मिश्रण है ?

  • (A) कार्बाइडों का
  • (B) हाइड्रोकार्बनों का
  • (C) कार्बोनेटों का
  • (D) कार्बोहाइड्रेटों का

ADVERTISEMENT

1978. विमानन गैसोलीन में ग्लाइकोल मिलाया जाता है क्योंकि यह ?

  • (A) पेट्रोल की खपत घटाता है
  • (B) पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
  • (C) पेट्रोल की दक्षता को बढ़ाता है
  • (D) पेट्रोल के वाष्पन को कम करता है

1979. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है ?

  • (A) मिथेन
  • (B) ब्यूटेन
  • (C) प्रोपेन
  • (D) इथेन

1980. एल०पी०जी० में मुख्य घटक होता है ?

  • (A) ब्यूटेन
  • (B) प्रोपेन
  • (C) इथेन
  • (D) मेथेन

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook