Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1936. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्रायः प्रयोग किए जाने वालरासायनिक द्रव्य है ?

  • (A) सूखी बर्फ (ठोस Con)
  • (B) सोडियम क्लोराइड
  • (C) सिल्वर आयोडाइड
  • (D) उपर्युक्त सभी

ADVERTISEMENT

1937. पेय जल में रोगाणुनाशी के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता ?

  • (A) क्लोरीन
  • (B) फ्लुओरीन
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) हाइड्रोजन

1938. न चिपकने वाले खाना पकाने के बर्तनों में कौन-सा लेप चढ़ा होता ?

  • (A) टेफलॉन
  • (B) सिलिकॉन
  • (C) ग्रेफाइट
  • (D) पी०वी०सी०

1939. बेकेलाइट के विनिर्माण के लिए प्लास्टिक उद्योग में किसका व्यापक प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) कैटिकोल
  • (B) फीनोल
  • (C) एथिल ऐल्कोहॉल
  • (D) ऑर्थ-क्रोसोल

1940. निम्नलिखित में से वह कण कौन-सा है जो ऋणात्मक रूप से आवेशित होता है ?

  • (A) इलेक्ट्रॉन
  • (B) पॉजिट्रॉन
  • (C) न्यूट्रॉन
  • (D) प्रोटॉन

1941. न्यूट्रॉन की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था ?

  • (A) रोइन्टजन
  • (B) नील बोर
  • (C) रदरफोर्ड
  • (D) चैडविक

ADVERTISEMENT

1942. उन तत्वों को क्या कहा जाता है जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं ?

  • (A) अपररूप
  • (B) समभार परमाणु
  • (C) समावयवी
  • (D) समस्थानिक

1943. जब लोहे में जंग लगता है, तो उसका भार ?

  • (A) उतना ही रहता है
  • (B) अनुनमेय
  • (C) बढ़ता है
  • (D) घटता है

1944. निम्नलिखित में सर्वाधिक कठोर धातु है ?

  • (A) लोहा
  • (B) प्लेटिनम
  • (C) टंगस्टन
  • (D) सोना

1945. निम्नलिखित में वह धातु कौन-सी है जिसका कि ऑक्साइड परत बनने के कारण संक्षारण नहीं होता है ?

  • (A) जस्ता (जिंक)
  • (B) एल्यूमीनियम
  • (C) लोहा
  • (D) ताँबा

1946. सोने (स्वर्ण) पर बिजली से मुल्लमा करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाला विद्युतलेपन होता है ?

  • (A) पोटैशियम ऑरिसायनाइड
  • (B) स्वर्ण सल्फेट
  • (C) स्वर्ण नाइट्रेट
  • (D) स्वर्ण क्लोराइड

1947. पीतल किसकी मिश्र धातु होती है ?

  • (A) जस्ता, टिन और ताँबा
  • (B) एन्टीमनी, टिन और सीसा
  • (C) जस्ता और ताँबा
  • (D) सीसा और टिन

ADVERTISEMENT

1948. स्लैग यह नाम किसे दिया जाता है ?

  • (A) गलित लौह
  • (B) गलित सैंड
  • (C) गलित एलुमिना
  • (D) गलित कैल्सियम सिलिकेट

1949. ताँबा किसके द्वारा शुद्ध होता है ?

  • (A) तपाने से
  • (B) ऑक्सीकरण से
  • (C) मण्डल परिष्करण से
  • (D) विद्युत अपघटन से

1950. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु अन्य धातुओं के साथ अमलगम बनाती है ?

  • (A) सीसा
  • (B) जिंक
  • (C) पारा
  • (D) राँगा

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook