Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1921. सिगरेट के धुएँ का मुख्य प्रदूषक क्या है ?

  • (A) डाइऑक्सिन और बेन्जीन
  • (B) कार्बन मोनोक्साइड और बेन्जीन
  • (C) कार्बन मोनोक्साइड और निकोटीन
  • (D) कार्बन मोनोक्साइड और डाइऑक्सिन

ADVERTISEMENT

1922. खाद्य परिरक्षक के रूप में सबसे अधिक प्रयोग होने वाला पदार्थ है ?

  • (A) ऐसिटिक ऐसिड
  • (B) बैन्जोइक ऐसिड का सोडियम लवण
  • (C) टार्टरिक ऐसिड
  • (D) सोडियम कार्बोनेट

1923. खाद्य पदार्थों के परिरक्षक के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) सैलिसिलिक एसिड
  • (B) फिटकरी
  • (C) फेरिक क्लोराइड
  • (D) सोडियम बेन्जोएट

1924. पराध्वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके ?

  • (A) co, परत को
  • (B) SO, परत को
  • (C) 0, परत को
  • (D) O, परत को

1925. भोपाल गैस त्रासदी निम्नलिखित में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी ?

  • (A) मेथिल सायनाइड
  • (B) मेथिल आइसोसाइनेट
  • (C) मेथिल आइसोसायनाइड
  • (D) मेथिल क्लोराइड

1926. उपस्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्त्व होता है ?

  • (A) सिलिकॉन
  • (B) जिंक
  • (C) कैल्सियम
  • (D) मैग्नीशियम

ADVERTISEMENT

1927. बारूद एक मिश्रण होता है ?

  • (A) सल्फर, बालू और चारकोल का
  • (B) TNT और चारकोल का
  • (C) बालू और TNT का
  • (D) नाइटर, सल्फर और चारकोल का

1928. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है ?

  • (A) मीथेन
  • (B) ईथेन
  • (C) एसिटिलीन
  • (D) ऐथिलीन

1929. एस्पिरिन साधारण नाम है ?

  • (A) ऐसिटिल सैलिसिलिक ऐसिड का
  • (B) मैथिल सैलिसिलेट का
  • (C) सैलिसिलेट का
  • (D) सैलिसिलिक एसिड का

1930. निम्नलिखित में से किसको मार्श गैस कहते हैं ?

  • (A) H2
  • (B) CO2
  • (C) CHA
  • (D) CO

1931. ओजोन परत के अवक्षय का कारण है ?

  • (A) कार्बन डाईऑक्साइड
  • (B) सल्फर डाईऑक्साइड
  • (C) ईथेन
  • (D) क्लोरो-फ्लोरो कार्बन

1932. निम्नलिखित में से वह कौन-सी गैस है जिसे एक्वालंग्स में गोताखोरों द्वारा साँस लेने के लिए ऑक्सीजन में मिलाया जाता है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) हीलियम
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) मीथेन

ADVERTISEMENT

1933. निम्नलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौन-सी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है ?

  • (A) आर्गन
  • (B) रेडॉन
  • (C) क्रिप्टॉन
  • (D) हीलियम

1934. धूम्र कुहरे (smog) में मौजूद आँख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है ?

  • (A) कार्बन डाईऑक्साइड
  • (B) परॉक्सि ऐसीटिल नाइट्रेट
  • (C) सल्फर डाईऑक्साइड
  • (D) नाइट्रिक ऑक्साइड

1935. वायुमंडल में कौन-सी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है ?

  • (A) हीलियम
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) मीथेन
  • (D) ओजोन

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook