Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz
रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1726. सभी अम्ल धातुओ से क्रिया करके कौन से गैस निकलते हैं ?
- (A) नाइट्रोजन
- (B) ऑक्सीजन
- (C) क्लोरिन
- (D) हाइड्रोजन
ADVERTISEMENT
1727. सामान्य व्याक्ति के रक्त का पी°एच°(pH) मान होता है ?
- (A) 5.0
- (B) 6.4
- (C) 7.4
- (D) 8.0
1728. दूध का पी°एच°(pH) होता है ?
- (A) 5.2
- (B) 6.2
- (C) 6.4
- (D) 6.6
1729. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एसिटिक अम्ल से शक्तिशाली है ,क्योंकि ?
- (A) यह H⁺ आयन उत्पन्न करने के लिएसम्पूर्ण आयनित हो जाता है
- (B) इसमे हाइड्रोजनअनुणों की संख्या कम होती है
- (C) इसमे क्लोरीन होता है
- (D) इसमें ऑक्सीजन होता है
1730. जो लवण अम्लीय हाइड्रोजनपरमाणु या हाइड्रोक्सिल आयन से उत्पन्न होते हैं ,कहलाते है ?
- (A) अम्ल लवण
- (B) भास्मित लवण
- (C) मिश्रित लवण
- (D) सामान्य लवण
1731. निम्नलिखित में से कौन सामान्य लवण (Normal Salts) नहीं है ?
- (A) NaHSO₄
- (B) NaPO₄
- (C) CaSO₄
- (D) Na₂SO₄
ADVERTISEMENT
1732. जटिल लवण (Complex Salt) का उदाहरण है ?
- (A) [Ag(NH₃)₂]CI
- (B) K₂[HgI₄]
- (C) K₄[Fe(CN)₆]
- (D) इनमे से सभी
1733. मोहर लवण है ?
- (A) संकर लवण
- (B) सरल लवण
- (C) जटिल लवण
- (D) द्विक लवण
1734. जल में सामान्य लवण के घोल में होते हैं ?
- (A) सोडियम के धनात्मक आयन तथा क्लोरिन के ऋणात्मक आयन
- (B) सोडियम और क्लोरिन के प्राकृतिक अणु
- (C) सोडियम के ऋणात्मक आयन तथा क्लोरिन के धनात्मक आयन
- (D) सोडियम क्लोरिड के अणु
1735. हाइड्रोजन सभी अम्लो का एक आवश्यक अवयव है , यह सबसे पहले किसने कहा था ?
- (A) डेयी
- (B) लॉरी
- (C) आर्हेनियस
- (D) ब्रौन्सटेड
1736. जो लवण का अवशोषण करता है ,वह कहलाता है ?
- (A) हाइड्रोफिलिक लवण
- (B) हाइड्रोफोबिक लवण
- (C) हाग्रोस्कोपिक लवण
- (D) एनहायड्स लवण
1737. ताजे दूध का पी°एच° pH₆ होता है ,जब यह खट्टा हो जाये तो इसका पी°एच°(pH) ?
- (A) उदासीन हो जाता अर्थात् 7
- (B) > 6 हो जाता है
- (C) वही रहता है अर्थात 6
- (D) < 6 हो जाएगा
ADVERTISEMENT
1738. पी°एच°(pH) दर्शाता है ?
- (A) किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मुल्यांक
- (B) नेगेटिव से फोटो बनाने में काम में लाए जाने वाले रसायन में
- (C) भूकंप की तीव्रता का मूल्यांक
- (D) दूध की शुद्धता का मुल्यांक
1739. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है ?
- (A) क्षारीय
- (B) उदासीन
- (C) रंगीन
- (D) अम्लीय
1740. H₂O और जलीय NaOH से भरी परखनलियों के विलयनो में विभेद किया जा सकता है ?
- (A) जलीय HCI द्वारा
- (B) Na₂CO₃
- (C) नीले लिटमस द्वारा
- (D) लाल लिटमस द्वारा
Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook