Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

Top 100 Chemistry GK

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1681. न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण कौन-सी है ?

  • (A) X - किरण
  • (B) γ किरण
  • (C) β किरण
  • (D) α किरण

ADVERTISEMENT

1682. किस रेडियो एक्टिव तत्व का नाम उसके खोजकर्ता के देश के नाम पर रखा गया ?

  • (A) युरेनियम
  • (B) पोलोनियम
  • (C) पेलेडियम
  • (D) रेडियम

1683. निम्न में कौन सा एक रेडियोधर्मी पदार्थ नहीं है ?

  • (A) थोरियम
  • (B) एलुमिनियम
  • (C) पोलोनियम
  • (D) युरेनियम

1684. नाभकीय विखंडन के दौरान श्रृखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनो का अन्वेषण करने हेतु निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) भारी पानी
  • (B) युरेनियम
  • (C) प्लूटोनियम
  • (D) बोरॉन

1685. निम्न में से कौन सा एक रेडियोधर्मी तत्व नही है ?

  • (A) फ्रान्सियम
  • (B) ट्राईटियम
  • (C) जोर्कोनियम
  • (D) इस्टेटिन

1686. विघटनाभिक (रेडियोधर्मी) वस्तुओं को किससे बने पात्र में रखना चाहिए ?

  • (A) इस्पात
  • (B) Fe
  • (C) AI
  • (D) Pb

ADVERTISEMENT

1687. ₁₁Na²² से 1 β उत्सर्जन के बाद बनने वाला पदार्थ है ?

  • (A) Mn
  • (B) Ag
  • (C) Pb
  • (D) Mg

1688. ₉₂U²³⁶ → ₈₇U²²⁴ में कितने α व β कण उत्सर्जित होंगे ?

  • (A) 3α, 4β
  • (B) 7α, 3β
  • (C) 3α, 1β
  • (D) 3α, 5β

1689. यदि किसी रेडियोधर्मी पदार्थ की मात्रा को दुगुना कर दिया जाय तो रेडियोधर्मी क्षरण की दर ?

  • (A) आधी रहती है
  • (B) अपरिवर्तित रहती है
  • (C) तिगुनी हो जाती है
  • (D) दोगुनी हो जाती है

1690. एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्ध आयु चार महीने है ,एस पदार्थ के तीन चौथाई भाग को क्षय होने में समय लगेगा ?

  • (A) 4 महीने
  • (B) 12 महीने
  • (C) 3 महीने
  • (D) 8 महीने

1691. वह प्रणाली क्या कहलाती है जो प्रागैतिहासिक पदार्थों का कान निर्धारित कने के लिए विघनाभिकता (रेडियोएक्टिविटी )का प्रयोग करती है ?

  • (A) ड्यूटेरियम काल निर्धारण
  • (B) युरेनियम काल निर्धारण
  • (C) रेडियम काल निर्धारण
  • (D) कार्बन काल निर्धारण

1692. पृथ्वी की आयु आकलन किया जाता है ?

  • (A) कार्बन डेटिंग से
  • (B) परमाणु डेटिंग से
  • (C) जैविक घड़ी से
  • (D) युरेनियम डेटिंग से

ADVERTISEMENT

1693. रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है ?

  • (A) स्मारक
  • (B) चट्टानें
  • (C) मृदा
  • (D) जीवाश्म

1694. सबसे पहले 'रेडियोसक्रियता' शब्द का प्रयोग किसने किया था ?

  • (A) मैरी क्यूरी
  • (B) रदरफोर्ड
  • (C) डी ब्रोगली
  • (D) हेनरी बेक्वेरेल

1695. युरेनियम विखंडन की सतत प्रक्रिया को जारी रखने के लिए किस कण की जरुरत होती है ?

  • (A) प्रोटॉन
  • (B) न्यूट्रॉन
  • (C) पॉज़िट्रान
  • (D) इलेक्ट्रॉन

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook