Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz
रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1786. धनात्मक उत्प्रेरक (Positive Catalyst) वह है जो ?
- (A) प्रेरित उत्प्रेरक की भांति व्यवहार करते हैं
- (B) अभिक्रिया की वेग को अपरिवर्तित करते हैं
- (C) अभिक्रिया की वेग को बढ़ाते करते हैं
- (D) अभिक्रिया की वेग को कम करते हैं
ADVERTISEMENT
1787. यदि किसी क्रिया में उत्पाद उत्प्रेरक का काम करता है , तो उसे कहतें है ?
- (A) स्व उत्प्रेरक
- (B) विषमांग उत्प्रेरक
- (C) प्रेरित उत्प्रेरिक
- (D) समांग उत्प्रेरक
1788. उत्प्रेरक विष होता है ?
- (A) समांग उप्रेरक
- (B) विषमांग उत्प्रेरक
- (C) स्व उत्प्रेरक
- (D) क्रिया निरोधक
1789. उत्प्रेरक विष किस प्रकार कार्य करता है ?
- (A) उत्प्रेरक का स्क्न्दन करके
- (B) किसी अभिकारक से संयोग करके
- (C) उत्प्रेरक सतह पर मुक्त संयोजकताओं से संयोग करके
- (D) उत्प्रेरक से रासायनिक संयोग करके
1790. वर्धक कार्य करता है ?
- (A) पृष्ठ संकुल के विश्लेषण की दर बढाकर
- (B) उत्प्रेरक के सतह पहले से अधिक चिकनी बनाकर
- (C) उत्प्रेरक के सतह अधिक असम बनाकर
- (D) उत्प्रेरक की पृष्ठ उर्जा बढाकर
1791. जैविक उत्प्रेरक है ?
- (A) ग्लूकोज
- (B) नाइट्रोजन का अणु
- (C) एंजाइम
- (D) एमिनो अम्ल
ADVERTISEMENT
1792. सल्फ्यूरिक अम्ल के निर्माण की सम्पर्क विधि में Pt उत्प्रेरक के लिए कौन-सा पदार्थ विष करता है ?
- (A) CO₂
- (B) आर्सेनिक ऑक्साइड
- (C) आर्सेनिक सल्फाइड
- (D) सल्फर
1793. निम्न में किस प्रकार के उत्प्रेरक उतम सिद्ध होते हैं ?
- (A) क्षार धातु
- (B) क्षारीय धातु
- (C) रंगीन धातु
- (D) संक्रमण तत्व
1794. तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है ?
- (A) Ni
- (B) Mo
- (C) Pt
- (D) Fe
1795. सीस कक्ष प्रक्रम में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है ?
- (A) प्लैटिनम
- (B) निकेल
- (C) MnO₂
- (D) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
1796. निम्न में से कौन-सा पदार्थ अमोनिया कीहैबर विधि में आयरन (Fe) उत्प्रेरक के लिए निरोधक का कार्य करता है ?
- (A) NO
- (B) H₂
- (C) CO
- (D) CO₂
1797. कौन सा एंजाइम ग्लूकोज को एल्कोहल में परिवर्तित करता है ?
- (A) इवेंट्स
- (B) माल्टेस
- (C) डायस्टेट
- (D) जायमस
ADVERTISEMENT
1798. सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने की सम्पर्क विधि में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है ?
- (A) प्लेटिनम चूर्ण
- (B) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
- (C) निकल धातु
- (D) लोहे का चूर्ण
1799. क्लोरिन गैस बनाने की डीकन विधि में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है ?
- (A) गर्म एलुमिना
- (B) क्युप्रिक क्लोराइड
- (C) लोहे का चूर्ण
- (D) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
1800. अमोनिया उत्पादन के हैबर विधि में उत्प्रेरक वर्धक के रूप में कार्य करता है ?
- (A) लोहा
- (B) प्लेटिनम
- (C) मोलिब्डेनम
- (D) निकल
Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook