Bollywood Quiz - Bollywood GK In Hindi - Bollywood Question

हिंदी फिल्मों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ/समान्य ज्ञान का Quiz यहाँ संग्रह किया गया है। जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Film Quiz Questions | फिल्म प्रश्नोत्तरी| Bollywood GK Question | Film Quiz

211. महेंद्र कपूर ने स्वेच्छापूर्वक गायकी से अवकाश लेने के पहले सन् 1999 में किस फिल्म में आखिरी बार कोई गाना गाया है ?

  • (A) रोजा
  • (B) दिल्लगी
  • (C) राजा हिंदुस्तानी
  • (D) डर

ADVERTISEMENT

212. मन्ना डे अपने कैरियर का पहला गाना गाते समय कितने साल के थे ?

  • (A) ग्यारह वर्ष
  • (B) पंद्रह वर्ष
  • (C) उन्नीस वर्ष
  • (D) तेईस वर्ष

213. मुकेश ने अपने कैरियर की शुरुआत सन् 1940 के आसपास 'निर्दोष' फिल्म से किस रूप में की थी ?

  • (A) गायक
  • (B) संगीत-निर्देशक
  • (C) अभिनेता
  • (D) गायक और अभिनेता

214. मुकेश की खोज चौथे दशक के किस प्रमुख अभिनेता ने की थी ?

  • (A) पृथ्वीराज कपूर
  • (B) राज कपूर
  • (C) मोती लाल
  • (D) कुंदन लाल सहगल

215. मुकेश को कितनी बार फिल्म फेयर अवार्ड' मिले ?

  • (A) एक
  • (B) दो
  • (C) चार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

216. मुकेश ने सबसे अधिक गाने किस अभिनेता के लिए गाए ?

  • (A) दिलीप कुमार
  • (B) मोती लाल
  • (C) मनोज कुमार
  • (D) राज कपूर

ADVERTISEMENT

217. मुकेश द्वारा गाया गाना एक फिल्म में अमिताभ बच्चन पर भी फिल्माया गया है। वह फिल्म कौन सी थी ?

  • (A) जंजीर
  • (B) रोटी, कपड़ा और मकान
  • (C) कभी-कभी
  • (D) शोले

218. 27 अगस्त, 1976 को मुकेश का निधन किस देश में एक स्टेज शो देने के दौरान हुआ था ?

  • (A) भारत
  • (B) इंग्लैंड
  • (C) रूस
  • (D) अमेरिका

219. अपने कैरियर की शुरुआत में मो. रफी ने एक फिल्म में गायन के साथ साथ थोड़ी देर के लिए अभिनय भी किया है। वह फिल्म कौन सी है ?

  • (A) जुगनू
  • (B) किस्मत
  • (C) स्ट्रीट सिंगर
  • (D) आसपास

220. इनमें से किस संगीतकार ने कई फिल्मों के लिए गाने नहीं गाए हैं ?

  • (A) सचिन देव बर्मन
  • (B) हेमंत कुमार
  • (C) रवींद्र जैन
  • (D) उत्तम सिंह

221. 'न ये चाँद रहेगा, न तारे रहेंगे', 'है अपना दिल तो आवारा', 'जाग, दर्द ए-इश्क जाग', 'बेकरार करके हमें यूँ न जाइए' आदि कर्णप्रिय गाने किसने गाए हैं ?

  • (A) तलत महमूद
  • (B) महेंद्र कपूर
  • (C) हेमंत कुमार
  • (D) मो. अजीज

222. 'जय गोविंदम्, जय गोपालम्' के बोलवाले गाने, जिसमें तीन दशकों के मुख्य अभिनेताओं के नाम हैं, किसने गाया है ?

  • (A) बप्पी लाहिड़ी
  • (B) राहुल देव बर्मन
  • (C) किशोर कुमार
  • (D) मो. रफी

ADVERTISEMENT

223. 'मेरे जीवन साथी, प्यार किए जा' के बोलवाला गाना, जिसमें सातवें आठवें दशक की दर्जनों फिल्मों के नाम हैं, किसने गाया है ?

  • (A) नरेंद्र चंचल
  • (B) शैलेंद्र सिंह
  • (C) एस.पी. बाला सुब्रह्मण्यम
  • (D) यसुदास

224. 'बॉबी' के लिए 'मैं शायर तो नहीं..' आदि गाने गाकर किसने रातोरात ख्याति प्राप्त कर ली ?

  • (A) सुरेश वाडेकर
  • (B) मो. अजीज
  • (C) शैलेंद्र सिंह
  • (D) ऋषि कपूर

225. 'दुनिया में इतना ग़म है, मेरा ग़म कितना कम है' गाना किसने गाया है ?

  • (A) तलज अजीज
  • (B) तलत महमूद
  • (C) मो. अजीज
  • (D) शब्बीर कुमार

Hindi Movie Quiz - फिल्म से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Movie Quiz Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook