Biology Gk - Biology Gk In Hindi - Biology In Hindi
जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान- जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द "बायोस" (जीवन) और "लोगो" (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है। Biology MCQ
Biology General Knowledge | जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान | जीव विज्ञान जीके
826. जीवित कोशिका को सर्वप्रथम देखा था ?
- (A) रॉबर्ट हुक ने
- (B) ल्यूवेनहॉक ने
- (C) स्वान व शलाइडेन ने
- (D) रॉबर्ट ब्राउन ने
ADVERTISEMENT
827. दोहरी बाहरी झिल्ली युक्त कोशिकांग है ?
- (A) तारककाय
- (B) लयन काय
- (C) हरितलवक
- (D) राइबोसोम
828. अन्तः प्रद्रव्यी जालिका की खोज की थी ?
- (A) पोर्टर ने
- (B) डार्विन ने
- (C) हक्सले ने
- (D) पुरकिन्जे ने
829. राइबोसोम की खोज की थी ?
- (A) फोन्टाना ने
- (B) बेन्डा ने
- (C) पोर्टर ने
- (D) पैलेड ने
830. सामान्य रूप से भोजन का संग्रह कहाँ होता है ?
- (A) मृदूतक में
- (B) दृढ़ोतक में
- (C) स्थूलकोण ऊतक में
- (D) A और B दोनों में
831. उपकला ऊतक का मुख्य कार्य है ?
- (A) संवहन
- (B) जनन
- (C) रक्षा
- (D) उत्सर्जन
ADVERTISEMENT
832. मधुमक्खी की मोम ग्रंथियाँ इसमें उपस्थित होती है ?
- (A) रानी
- (B) श्रमिक
- (C) नर मधुमखी
- (D) इनमें से कोई नहीं
833. भारत की समुद्री भोजन मछलियाँ निम्नन में से कौन नहीं है ?
- (A) सुरमई
- (B) उड़नमीन
- (C) एकाइनोडर्मस
- (D) हिल्सा
834. अधिक अण्डे देने की क्षमता वाली कुक्कुट चिड़िया की विदेशी नस्ल है ?
- (A) श्वेत लेगहॉर्न
- (B) ब्रॉयलर
- (C) श्वेत कोर्निश
- (D) न्यू हेमिस्फियर
835. पशुओं के मोटा चारा निम्नलिखित कौन नहीं है ?
- (A) बरसीम
- (B) लोविया
- (C) बिनौल
- (D) लसुन घास
836. निम्न में से कौन किट एक सामाजिक प्राणी है ?
- (A) मधुमक्खी
- (B) मच्छर
- (C) बर
- (D) घरेलू मक्खी
837. गिर, साहीवाल और लाल सिंघी इसकी विभिन्न नस्लें हैं ?
- (A) गाय
- (B) भेड़
- (C) बकरी
- (D) भैंस
ADVERTISEMENT
838. पादप प्रजनक को एक रोग प्रतिरोधक उपजाति उत्पन्न करने के लिए उन्हें करना चाहिए ?
- (A) चयन
- (B) उत्परिवर्तन
- (C) फसल-उत्पादन
- (D) संकरण
839. पौधों को इसके द्वारा रोग प्रतिरोधी बनाया जाता है ?
- (A) काल्चिसीन
- (B) प्रजनन
- (C) हारमोनस
- (D) ऊष्मा
840. पौधों के लिए अधिक मात्रा में आवश्यक तत्व ?
- (A) नाइट्रोजन
- (B) सल्फर
- (C) कैल्सियम
- (D) फॉस्फोरस
Biology GK Questions - जीव विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
मानव क्रिया GK | Human Body GK | Science GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook