Biology Gk - Biology Gk In Hindi - Biology In Hindi

जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान- जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द "बायोस" (जीवन) और "लोगो" (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है। Biology MCQ

Biology General Knowledge | जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान | जीव विज्ञान जीके

691. जर्म-प्लाज्म का सिद्धांत किसने दिया था?

  • (A) लीवेन हॉक
  • (B) डार्विन
  • (C) बीजमैन
  • (D) स्प्लैंजानी

ADVERTISEMENT

692. ओंकोजीन संबंधित है?

  • (A) पीलिया से
  • (B) तपेदिक से
  • (C) आंत्रज्वर से
  • (D) कर्क रोग से

693. तीव्रता एवं प्रयुक्ता के आधार पर निम्नलिखित में से कौनसा कर्क रोग उत्पन्न कर सकता है तथा उसका उपचार भी करता है?

  • (A) एल्कोहॉल
  • (B) तम्बाकू
  • (C) पराबैंगनी किरणें
  • (D) आयनीय विकिरण

694. यदि कोई मानवीय रोग विश्व के बृहत क्षेत्र में फैलता है, उसे क्या कहते है?

  • (A) एपिडेमिक
  • (B) पेंड़ेमिक
  • (C) एपिजूटिक
  • (D) एनडेमिक

695. निम्नलिखित में से किसका उपयोग रक्त कैंसर के उपचार में किया जाता है?

  • (A) सोडियम- 24
  • (B) आयोडीन- 131
  • (C) फॉस्फोरस- 32
  • (D) कोबाल्ट- 60

696. EBOLA है एक?

  • (A) प्राणघातक विषाणु
  • (B) आतंकवादी संगठन
  • (C) AIDS परीक्षण
  • (D) इनमें से कोई नही

ADVERTISEMENT

697. मिनीमाता व्याधि निम्न धातु की हानिकारक मात्रा के कारण हुई है?

  • (A) निकल
  • (B) बोरोन
  • (C) पारा
  • (D) आर्सेनिक

698. ‘इम्यूनोलॉजी’ का जनक कौन है?

  • (A) लुइस पाश्चर
  • (B) रॉबर्ट कोच
  • (C) लैंडस्टीनर
  • (D) एडवर्ड जेनर

699. निम्नलिखित रोगों में कौन टाइगर मच्छरों द्वारा संचालित नही होता है?

  • (A) डेंगू
  • (B) पीत ज्वर
  • (C) जापानी एनसेफेलाइटिस
  • (D) चिकनगुनिया

700. कृत्रिम इन्सुलिन के आविष्कारक कौन थे?

  • (A) पाश्चर एवं कोच
  • (B) बैटिग एवं बेस्ट
  • (C) क्रैव्स एवं क्रैब
  • (D) जेनर एवं कुक

701. मनोविश्लेषण पद्धति के प्रतिपादक कौन थे?

  • (A) फ्रॉयड
  • (B) पिनेल
  • (C) युंग
  • (D) एडलर

702. अष्टांग योग का प्रतिपादन किसने किया था

  • (A) महर्षि जैमिनी
  • (B) महर्षि कपिल
  • (C) महर्षि पतंजलि
  • (D) गौतम मुनि

ADVERTISEMENT

703. L.S.D. के प्रवर्तक कौन थे?

  • (A) बांडरा
  • (B) बैक
  • (C) शीनदमैन
  • (D) हाफमैन

704. अष्टांग योग का प्रतिपादन किसने किया था?

  • (A) महर्षि जैमिनी
  • (B) गौतम मुनि
  • (C) महर्षि पतंजलि
  • (D) महर्षि कपिल

705. किस प्रकार के शराब के पीने से रोगी की मृत्यु हो जाती है?

  • (A) मिथाइल अल्कोहल
  • (B) इथाइल अल्कोहल
  • (C) इथाइल तथा मिथाइल अल्कोहल
  • (D) इसमें से कोई नही

Biology GK Questions - जीव विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

मानव क्रिया GK Human Body GK Science GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook