Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

586. किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ ?

  • (A) ममलूक वंश के काल में
  • (B) खिलजी युग में
  • (C) तुगलक काल में
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

ADVERTISEMENT

587. बिहार के कर्णाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करनेवाला सुल्तान था ?

  • (A) अलाउद्दीन खलजी
  • (B) गयासुद्दीन तुगलक
  • (C) इल्तुतमिश
  • (D) फिरोजशाह तुगलक

588. मोहम्मद बिन तुगलक ने बिहार के किस नगर का नाम तुगलकपुर कर दिया था ?

  • (A) दरभंगा (तिरहुत)
  • (B) पटना
  • (C) भागलपुर
  • (D) पूर्णिया

589. तुगलक काल में बिहार की राजधानी थी ?

  • (A) दरभंगा
  • (B) बिहारशरीफ
  • (C) भागलपुर
  • (D) पटना

590. बिहार राज्य का नाम बिहार किसने दिया था ?

  • (A) मुगलों ने
  • (B) अंग्रेजों ने
  • (C) मौर्यों ने
  • (D) तुर्को ने

591. बिहार राज्य का नाम बिहार किस काल में पड़ा?

  • (A) मुगल
  • (B) तुगलक
  • (C) खलजी
  • (D) मौर्य

ADVERTISEMENT

592. मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था ?

  • (A) ममलूक काल
  • (B) खलजी काल
  • (C) तुगलक काल
  • (D) लोदी काल

593. बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा है ?

  • (A) दिल्ली में
  • (B) बिहारशरीफ में
  • (C) पटना में
  • (D) दरभंगा में

594. बिहार के प्रसिद्ध संत शेख अहमद चिर्मपोश से भेंट किस सुल्तान ने किया था ?

  • (A) इल्तुतमिश
  • (B) गयासुद्दीन तुगलक
  • (C) मोहम्मद तुगलक
  • (D) फिरोज तुगलक

595. फिरोज तुगलक का फारसी अभिलेख से मिलता है ?

  • (A) बिहार शरीफ
  • (B) दरभंगा
  • (C) पटना
  • (D) भागलपुर

596. उत्तर बिहार के कर्णाट शासकों का अंत किस सुल्तान के द्वारा हुआ?

  • (A) मोहम्मद बिन तुगलक
  • (B) गयासुद्दीन तुगलक
  • (C) फीरोज शाह तुगलक
  • (D) महमूद तुगलक

597. 14वीं शदी में तिरहुत में फिरोज ने किस वंश का शासन आरंभ करवाया था ?

  • (A) कर्णाट वंश
  • (B) वैनवार वंश
  • (C) मित्र वंश
  • (D) ठाकुर वंश

ADVERTISEMENT

598. तिरहुत के किस वैनवार वंश के शासक के छत्रछाया में प्रसिद्ध कवि विद्यापति ने अपने काव्य की रचना की?

  • (A) हरि सिंह
  • (B) महेश ठाकुर
  • (C) शिव सिंह
  • (D) इनमें कोई नहीं

599. बिहार में प्रारम्भिक तुर्क गतिविधियों के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी के प्रमुख स्रोत है?

  • (A) तबकाते नासिरी
  • (B) अकबरनामा
  • (C) तारीख अलहिन्द
  • (D) वाक्याते मुश्ताकी

600. इब्राहिम लोदी के काल में बिहार के किस सुबेदार ने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया?

  • (A) दरिया खां नूहानी
  • (B) फरीद खां
  • (C) हसन खां सूरी
  • (D) अब्बास खां सेरवानी

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook