Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge
बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।
बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question
571. बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था?
- (A) मलिक इब्राहिम
- (B) इल्तुतमिश
- (C) बख्तियार खिलजी
- (D) अली मर्दान
ADVERTISEMENT
572. बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक कौन था ?
- (A) मलिक हिसामुद्दीन
- (B) इब्ने बख्तियार खलजी
- (C) इल्तुतमिश
- (D) कुतुबुद्दीन ऐबक
573. बख्तियार खलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय थी?
- (A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी) की
- (B) पटना की
- (C) भागलपुर की
- (D) मुंगेर की
574. बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना हुई ?
- (A) 1192 में
- (B) 1204 में
- (C) 1194 में
- (D) 1198
575. बख्तियार खलजी ने अपना प्रशासनिक मुख्यालय बनाया ?
- (A) लखनौती में
- (B) बिहारशरीफ में
- (C) मुंगेर में
- (D) मनेर में
576. नालंदा विश्वविद्यालय को किसने ध्वस्त किया?
- (A) महमूद गजनी
- (B) मोहम्मद गौरी
- (C) बाबर
- (D) बख्तियार खलजी
ADVERTISEMENT
577. बखत्यार खलजी के आक्रमण के समय पालवंशीय शासक था ?
- (A) आनंदपाल
- (B) इन्द्रयुम्नपाल
- (C) देवपाल
- (D) उपर्युक्त में कोई नहीं
578. बिहार के सूफीसंतों का आगमन किस शताब्दी में हुआ ?
- (A) 11वीं शताब्दी
- (B) 12वीं शताब्दी
- (C) 13वीं शताब्दी का पूर्वाद्ध
- (D) 13वीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध
579. बिहार में आने वाले पहले सूफी संत थे ?
- (A) मोमिन आरिफ
- (B) ताजफकीह
- (C) मखदूमयध्या
- (D) मखदूम वखलील
580. मनेर की विजय से किस सूफी संत का संबंध था?
- (A) मोमिन आरिफ
- (B) ताजफकीह
- (C) शाह दौलत
- (D) यध्या मनेरी
581. बिहार पर बख्तियार खिलजी के हमले का पहला विवरण प्राप्त हुआ है ?
- (A) ताज उल हिंद
- (B) तबकाते नासिरी
- (C) तारीख मुबारक शाही
- (D) ताज उल मासिर
582. बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करनेवाला पहला सुल्तान था?
- (A) ऐबक
- (B) इल्तुतमिश
- (C) बलबन
- (D) अलाउद्दीन खलजी
ADVERTISEMENT
583. बिहार को दिल्ली सल्तनत के अधीन करने वाला प्रथम सुल्तान था?
- (A) इल्तुतमिश
- (B) बलबन
- (C) ऐबक
- (D) रजिया सुल्तान
584. इल्तुतमिश ने 1225 के लगभग किसे पराजित कर बिहार पर अधिकार किया था ?
- (A) मलिक जानी
- (B) बख्तियार खलजी
- (C) हिसामुद्दीन एवज
- (D) उपर्युक्त में कोई
585. निम्न में से कौन सल्तनत काल में बिहार का प्रांतपति नहीं रहा था ?
- (A) तुगान खां
- (B) सैफुद्दीन ऐबक
- (C) हातिम खां
- (D) मुबारिज खां
Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook